हरियाणा में सबसे पहले बसपा-लोसुपा ने की 6 उम्मीदवारों की घोषणा, मुंबई के बिजनेसमैन को उतारा हुड्डा के गढ़ में


हरियाणा में सबसे पहले बसपा-लोसुपा ने की 6 उम्मीदवारों की घोषणा, मुंबई के बिजनेसमैन को उतारा हुड्डा के गढ़ में
रोहतक। बहुजन समाज पार्टी और लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी गठबंधन ने मंगलवार को सबसे पहले हरियाणा में लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। दोनों पार्टियों ने अभी 6 उम्मीदवारों की घोषणा की है, बाकि के 4 उम्मीदवारों के नाम अगले सप्ताह घोषित किए जा सकते हैं। सांसद राजकुमार सैनी और बसपा नेता डॉ. मेघराज ने सीटों की घोषणा की। गठबंधन के बाद बसपा के हिस्से में हरियाणा की 8 सीटें और लोसुपा के खाते में 2 सीटों का बंटवारा हुआ है। इसमें से रोहतक और महेंद्रगढ़-भिवानी लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के खाते में आई है। रोहतक से लोसुपा उम्मीदवार किशन लाल पांचाल
करनाल से बसपा उम्मीदवार पंकज चौधरी
अंबाला से बसपा उम्मीदवार नरेश सारंग
महेंद्रगढ़-भिवानी से लोसुपा उम्मीदवार रमेश राव पायलेट
हिसार से बसपा उम्मीदवार सुरेंद्र शर्मा किशन लाल पांचाल पिछड़ा वर्ग संगठन में दिल्ली में बतौर अध्यक्ष काम कर चुके हैं। झज्जर के गांव रोहद में 12 फरवरी 1968 का जन्में किशन लाल के परिवार में चार भाई है। इनके चार बेटे हैं। बिजनेस के मामले में ये मुंबई में ट्रांसफार्मर रेडिएटर बनाने के मैनुफैक्चर है, कंपनी के एमडी है। लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के साथ 23 सितंबर 2018 को जुड़े। अपने पिछड़ा वर्ग समाज के साथ लोगों के साथ तालकटोरा स्टेडियम में आयोजन कार्यक्रम किया था। बाद में राजकुमार सैनी ने दो सितंबर को पार्टी बना ली और किशनलाल को जोड़ लिया। किशन लाल को लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी में दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बनाया और रोहतक लोकसभा अध्यक्ष बने। इसके बाद 4 मार्च को बसपा ज्वाइन कर ली। अब बसपा सुप्रीमो मायावती से 30 मार्च को मुलाकात की और उनकी ओर से चुनाव लड़ने का आदेश मिला है।