जख्मी पत्रकारों को एंबुलेंस तक ले गए राहुल गांधी, रोड शो में मची थी अफरा तफरी

तिरुवनंतपुरम। केरल के वायनाड में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद रोड शो किया। इस दौरान अफरा तफरी मच गई और बैरिकेट टूट गया। बैरिकेट टूटने की वजह से कई पत्रकार ट्रक के नीचे आ गए, जिसकी वजह से उन्हें काफी चोटे लगी। जिसके बाद राहुल गांधी पत्रकारों के पास आए और उनको एंबुलेंस में लेकर गए। इस रोड शो में कई पत्रकार बुरी तरह से जख्मी हुए लेकिन राहुल खुद उनका इलाज कराने के लिए पहुंचे है। राहुल गांधी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ वायनाड में अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस को निशाने पर लिया। हालांकि राहुल ने सीपीएम का भी जिक्र किया और कहा कि मैं समझता हूं कि सीपीएम में मेरे भाई और बहन अब मेरे खिलाफ बोलेंगे और मुझ पर हमला करेंगे, लेकिन मैं अपने पूरे अभियान में सीपीएम के खिलाफ एक शब्द नहीं कहने वाला हूं।