कभी पिता के इलाज के लिए पैसे नहीं थे, आज टॉप 100 सेलिब्रिटी में शुमार हैं कपिल शर्मा

जालंधर. जब भी कपिल शर्मा का नाम हमारी जुबान पर आता है, हंसी का भी आ जाना स्वाभाविक सी बात बन चुका है। कपिल के पास यह शोहरत ऐसे ही नहीं आई। इससे पहले उन्होंने और उनके परिवार ने बहुत संघर्ष किया। यहां तक कि एक वक्त था, जब हेड कॉन्स्टेबल पिता के इलाज तक के लिए घर में पैसे नहीं थे। आज कपिल के जन्मदिन पर Dainik Bhaskar आपको उनके बचपन से एक बड़े स्टार बनने तक के संघर्ष से रू-ब-रू करा रहा है।


मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखने वाले कपिल के घर का नाम ‘टोनी’ है। उनकी मां उन्हें इसी नाम से बुलाती हैं। कपिल का बचपन अमृतसर की पुलिस कॉलोनी में गुजरा। यही वजह थी कि कपिल अपने करियर की शुरुआत में शमशेर सिंह नाम के पुलिसवाले के किरदार में नजर आते थे। उनका जन्म 2 अप्रैल 1981 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था।


पिता का 2004 में हो गया था निधन


पिता पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल थे जिनका कैंसर से 2004 में निधन हो गया। मां जनकरानी घरेलू महिला हैं। कपिल के एक बड़े भाई है जिनका नाम आलोक है और एक बहन, जिनका नाम पूजा है। कपिल अपनी मां के बहुत करीब हैं। उनकी मां के अनुसार कपिल आज भले ही एक स्टार हैं, पर उन्हें शांतिप्रिय लाइफ पसंद है। आज भी कपिल अमृतसर वाले दोस्तों के टच में रहते हैं और अक्सर उनसे मिलने जाते हैं। जब उन्हें वक्त मिलता है तब कपिल अपने कॉलेज फ्रेंड्स और थिएटर मेंबर्स से संपर्क करना नहीं भूलते। अपनी बहन की शादी को वो अपनी जिंदगी ये यादगार लम्हों में से एक मानते हैं।


कॉमेडी शो 'हंसदे हंसांदे रओ' से शुरू किया था करियर


कपिल ने एमएच-1 के कॉमेडी शो 'हंसदे हंसांदे रओ' से एक स्टैंडअप कॉमेडियन के तौर पर करियर शुरू किया। कुछ पंजाबी शोज में परफॉरमेंस दी, पर उन्हें पहला बड़ा ब्रेक 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के रूप में मिला। यह उनका नौवां रियलिटी टेलीविजन शो था, जिसे उन्होंने जीता।्र


उन्होंने इसके सीजन 3 के लिए पहला ऑडिशन अमृतसर में दिया था, लेकिन तब उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया। वह इसमें हिस्सा लेना चाहते थे और वह दोबारा ऑडिशन देने के लिए दिल्ली गए। जहां वे सेलेक्ट हो गए और 2007 में विजेता बने, इसमें उन्होंने 10 लाख रुपए प्राइज मनी के रूप में जीता। इसके बाद उन्होंने सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले कॉमेडी सर्कस में हिस्सा लिया।


कपिल ने 'उस्तादों का उस्ताद' में किया पार्टिसिपेट


2008 में कपिल ने 'उस्तादों का उस्ताद' में पार्टिसिपेट किया। उन्होंने झलक दिखला जा के छठे सीजन को भी होस्ट किया और वह बिग बास के अलग-अलग सीजन में भी देखे जा चुके हैं। उन्होंने कॉमेडी शो छोटे मियां को भी होस्ट किया है। 2013 में शर्मा ने अपने बैनर के-9 प्रोडक्शन के तले अपना शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' लांच किया, जो सफल रहा। 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्हें दिल्ली इलेक्शन कमीशन द्वारा ब्रांड एंबेसडर भी घोषित गया।


उन्हें अपना फिल्‍मी डेब्यू यशराज बैनर की फिल्म बैंक चोर के साथ करना था, लेकिन वह इस प्रोजेक्ट से किनारे हो गए। वह भारतीय टेलीविजन गेम शो कौन बनेगा करोड़पति के सीजन-8 के ओपनिंग एपिसोड में गेस्ट की भूमिका में नजर आए। इसके अलावा अगर बात बॉलीवुड फिल्‍मी करियर की करें तो कपिल ने कॉमेडी फिल्‍म किस किस को प्‍यार करूं में मुख्‍य भूमिका निभाई है। इस वक्त द कपिल शर्मा शो चला रहे हैं।


13 साल की दोस्ती शादी के बंधन में बदल गई


कपिल ने 12 दिसंबर 2018 को गर्लफ्रैंड गिन्‍नी चतरथ से जालंधर में शादी की। जहां तक गिन्नी और कपिल की मुलाकात की बात है, कपिल शर्मा जालंधर के एपीजे कॉलेज में पढ़ते थे। गिन्नी भी जालंधर के एचएमवी कॉलेज में पढ़ती थी। 2005 में जब पॉकेट मनी के लिए प्ले डायरेक्शन शुरू किया, तब ऑडिशन में कपिल की मुलाकात गिन्नी से हुई। कपिल को गिन्नी काफी अच्छी लगी। इसके बाद उन्होंने अपनी दोस्त की मुलाकात मां से करा दी।


कपिल अपनी मां के साथ गिन्नी के घर पहुंचे और शादी का प्रस्ताव रखा। गिन्नी के पिता इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे। इसके बाद कपिल काम में व्यस्त हो गए और गिन्नी अपनी पढ़ाई पूरी करने में। 2017 में फिर से दोनों करीब आए। इसकी शुरुआत कपिल द्वारा गिन्नी की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से हुई। फिर से शादी की बात शुरू हुई और दोनों के परिवार वाले मान गए।


टीवी इंटरव्यू में कही थी कपिल ने यह बात


कपिल शर्मा की कामयाबी के पीछे जो संघर्ष है, वो उन लोगों के प्रेरणा है, जो कामयाबी को महज किस्मत का करिश्मा मानते हैं। काफी दिनों पहले एक टीवी इंटरव्यू में कपिल ने बताया था कि दिल्ली के एम्स में दाखिल पिता के इलाज के लिए उनके पास पर्याप्त पैसे भी नहीं थे। पूरे परिवार ने इलाज में खर्च कर दिया था। निधन के बाद पिता के पार्थिव शरीर को दिल्ली से अमृतसर लेकर पहुंचे। उनके पास अंतिम संस्कार तक के लिए पैसे नहीं थे।


उसी दिन उन्होंने अपने परिवार के लिए खुद को मजबूत बनने का फैसला लिया। मौजूदा वक्त की बात करें तो कपिल फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी लिस्‍ट में टॉप 100 में जगह बना चुके हैं। एंटरटेनमेंट कैटेगरी में सीएनएन आईबीएन इंडियन ऑफ द ईयर 2013 भी घोषित किया जा चुका है। वहीं स्‍वच्छ भारत मिशन में किए योगदान के लिए राष्‍ट्रपति द्वारा सम्‍मानित किया जा चुका है।