फर्जी आईपीएस को गिफ्ट में मिली थी लग्जरी एसयूवी

गुड़गांव फर्जी आईपीएस संदीप शर्मा के पास से बरामद हुई सफेद रंग की फॉर्च्यूनर कार उसे गिफ्ट में मिली थी। पुलिस की जांच में यह सामने आया है। यह कार दिल्ली समेत पूरी एनसीआर में प्रेजिडियम स्कूल चेन के मालिक के नाम पर रजिस्टर्ड है। फर्जी आईपीएस ने भी हामी भर कहा यह कार उसे गिफ्ट में मिली है। पुलिस ने प्रेजिडियम स्कूल चेन के दिल्ली निवासी मालिक से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि संदीप शर्मा उनके स्कूलों के लिए लाइजनिंग का काम देखते हैं। इसी के लिए उन्होंने यह कार बतौर गिफ्ट दे रखी है। हीं शनिवार को डीएलएफ फेज-3 थाना की पुलिस टीम फर्जी आईपीएस संदीप शर्मा को साथ लेकर पंजाब रवाना हो गई। दोपहर करीब 12 बजे पुलिस टीम गुड़गांव से निकली। गुरुवार रात हुई वारदात के दौरान आरोपित के साथ मौजूद ड्राइवर पंजाब के लुधियाना का रहने वाला है। वारदात के तुरंत बाद वह मौके से फरार हो गया था जिसके चलते पुलिस अब आरोपित को साथ लेकर फरार ड्राइवर के संभावित ठिकानों पर उसे ढूंढ रही है। पुलिस का दावा है कि देर रात तक उसे काबू कर लिया जडीएलएफ फेज-3 थाना एसएचओ इंस्पेक्टर रामकुमार ने बताया कि यह कार गिफ्ट में मिली है। ड्राइवर को पकड़ने के प्रयास चल रहे हैं। पूछताछ भी जारी है।