सिंगापुर सरकार का सख्त आदेश, फेक न्यूज फैलाने वाले पर पांच करोड़ तक का जुर्माना

सिंगापुर। सोशल मीडिया के जमाने में फेक न्यूज का दायरा काफी बढ़ गया है। फेक न्यूज से निपटने के लिए सिंगापुर की सरकार ने कड़े कानून का प्रस्ताव रखा है। इसके तहत फेक न्यूज पोस्ट करने वाले के लिए दस साल तक की जेल और संबंधित सोशल मीडिया कंपनी पर 740000 डॉलर (करीब 5.12 करोड़ रुपये) तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है।


प्रौद्योगिकी कंपनियां इस कानून को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला मान रही हैं। उनका कहना है कि कंटेंट की प्रामाणिकता जांचने का अधिकार मंत्रियों और प्रशासकों को दिया जा रहा है। वह इसका गलत इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इस आरोप पर अपना पक्ष रखते हुए सिंगापुर के कानून व गृह मंत्री के षणमुगम ने कहा, 'यह कानून गलत खबरों को नियंत्रित करने के लिए प्रस्तावित किया गया है। इससे किसी के विचार या आलोचना को सेंसर नहीं किया जाएगा।'


सिंगापुर सरकार के अनुसार, कंटेंट हटाने या जुर्माना लगाए जाने के फैसले के खिलाफ कोर्ट में अपील की जा सकती है। इस पर एक स्थानीय अखबार के संपादक ने कहा, 'ज्यादातर लोगों के पास सरकार से लड़ने के लिए जरूरी संसाधन नहीं हैं।'