वनडे रैंकिंग में भारत का डंका; बल्लेबाजों में विराट और गेंदबाजों में बुमराह पहले स्थान पर

दुबई. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और गेंदबाजी में टीम की रीढ़ बन चुके जसप्रीत बुमराह ने आईसीसी मेन्स वनडे रैंकिंग में पहला स्थान बरकरार रखा है। जहां कोहली 890 अंकों के साथ बैटिंग रैंकिंग में टॉप पर हैं, वहीं ओपनर रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर हैं। गेंदबाजी रैंकिंग में कुलदीप यादव (7) और युजवेंद्र चहल (8) टॉप-10 में दो अन्य भारतीय नाम हैं।
वनडे रैंकिंग में भारत को दूसरा स्थान
भारतीय टीम वनडे रैंकिंग में 120 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं, इंग्लैंड 123 अंकों के साथ टॉप पर है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5-0 से सीरीज गंवाने वाली पाकिस्तान (97) छठे स्थान पर है।



शिखर धवन टॉप-10 से बाहर
पिछले काफी समय से फॉर्म की समस्या से जूझ रहे शिखर धवन ताजा रैंकिंग में टॉप-10 से बाहर हो गए। तीन स्थानों के नुकसान के साथ वह 13वीं रैंक पर हैं। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को भी चार स्थान का नुकसान हुआ। उनकी 21वीं रैंक है।


टॉप ऑल-राउंडर में कोई भारतीय नहीं
दूसरी तरफ ऑल राउंडरों की रैंकिंग में कोई भारतीय खिलाड़ी जगह नहीं बना सका। अफगानिस्तान के राशिद खान इसमें पहले नंबर पर हैं। वहीं बांग्लादेश के शाकिब अल हसन दूसरे स्थान पर हैं। अफगान खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने भी अपनी तीसरी रैंक बरकरार रखी है।