पौड़ी में दो दोस्तों को जिंदा जलाकर उतारा गया मौत के घाट, एक हिरासत में

पौड़ी । पौड़ी जिले में एक दिल दहला देने वाले घटना सामने आई है। खातस्यूं पट्टी के ही एक शख्स ने अपने दो दोस्तों को जिंदा जला दिया। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्ध को हिरासत में लिया। वहीं, घटना के बाद से ही गांव में दहशत का माहौल है। 


उत्तराखंड जिले के पौड़ी गढ़वाल के खिर्सू विकासखंड की खातस्यूं पट्टी में एक ऐसा मामला सामने आया है, जो आपको झकझोर कर रख देगा। यहां चोरकंडी गांव में दो दोस्तों रूप सिंह पुत्र अमर सिंह(45 वर्ष) और धीरज सिंह पुत्र सते सिंह(42 वर्ष) को सोमवार रात बड़ी ही बेहरमी से जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार दिया गया। मामले का पता मंगलवार सुबह उस वक्त चला जब रूप सिंह की पत्नी उसे बुलाने के लिए धीरज के घर पहुंची। 


वहीं, घटना की सूचना पर राजस्व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक रूप सिंह की पत्नी ने राजस्व पुलिस को तहरीर सौंपी है। जिसके आधार पर राजस्व पुलिस ने संदिग्ध अजीत सिंह को हिरासत में लिया है। पूछताछ के दौरान अजीत ने कहा कि रात को तीनों ने मिलकर शराब पी। इसके बाद धीरज और रूप सिंह आपस में झगड़ने लगे और वो वहां से चला गया। 


ये है पूरा मामला 


दरअसल, रूप सिंह, धीरज सिंह और अजीत तीनों दोस्त थे और एक ही गांव के रहने वाले थे। रूप सिंह क्षेत्र में ही एक दुकान चलाता है। उसकी पत्नी के मुताबिक सोमवार की रात रूप सिंह ने उसे बताया कि वह और अजीत धीरज के घर जा रहे हैं। यहां तीनों ने रात को शराब पी। जब सुबह रूप सिंह दुकान खोलने के लिए वापस घर नहीं लौटा तो उसकी पत्नी धीरज के घर पहुंच गई। उसका कमरा बाहर से बंद था। रूप की पत्नी ने कमरे की कुंडी खोली और अंदर दाखिल हुई तो उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। रूप सिंह और धीरज का शव जमीन पर पड़ा हुआ था। ये देखकर उसने राजस्व पुलिस को घटना की जानकारी दी और उनकी हत्या का शक अजीत पर जताया, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया।