बिहार में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर हफ्तेभर चलेगा समारोह


मोतिहारी। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले का प्रशासन महात्मा गांधी की 150वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाएगा। बुधवार से शुरू हो रहे कार्यक्रम हफ्तेभर चलेंगे, इनका समापन गांधी जयंती पर होगा। गांधी जयंती के दिन ही जिले का गठन हुआ था। एक सदी पहले गांधी ने पहले आंदोलन की शुरुआत यहीं से की थी।कार्यक्रम में, जन सेवाओं को समाज के कमजोर तबकों तक पहुंचाने के लिए विशेष शिविर लगाए जाएंगे, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने वाले अभियान होंगे, योग और रक्तदान शिविर भी होंगे। इसके अतिरिक्त गांधी के जीवन और आदर्शों पर आधारित सांस्कृतिक गतिविधियां भी होंगी। पूर्वी चंपारण के जिला मेजिस्ट्रेट रमन कुमार ने बताया कि जिले के महादलित क्षेत्रों में 'विकास शिविर' लगाने के साथ 25 सितंबर से कार्यक्रम शुरू होंगे।