ट्रंप ने ईरान को चेताया, लेकिन प्रतिबंध हटाने की संभावना से इनकार नहीं


वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरेनियम संवर्धन को लेकर ईरान को चेताया, लेकिन ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी से मुलाकात का मार्ग प्रशस्त करने के लिए प्रतिबंध हटाने की संभावना से इनकार नहीं किया। यह पूछे जाने पर कि ईरानी नेता से मुलाकात में मदद करने के लिए क्या वह प्रतिबंधों में ढील देंगे, ट्रंप ने कहा, ''हम देखेंगे कि क्या होता है।'' हालांकि, उन्होंने ईरान को चेतावनी दी कि यूरेनियम संवर्धन के गंभीर परिणाम होंगे।