व्यक्ति ने की मेट्रो के आगे कूदकर जान देने की कोशिश, सेवाएं प्रभावित


कोलकाता। कोलकाता मेट्रो के बेलगाछिया स्टेशन पर बृहस्पतिवार की सुबह एक व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की, जिसके बाद सेवाएं थोड़ी देर के लिए बाधित रहीं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि व्यक्ति को सरकारी आर-जी कार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह हादसा सुबह करीब 9.24 बजे हुआ जब दम दम की ओर जा रही ट्रेन ने बेलगाछी मेट्रो स्टेशन में प्रवेश किया।उन्होंने कहा कि मेट्रो रेल सेवाएं करीब 35 मिनट तक बाधित रहीं और सुबह 10.01 बजे फिर से बहाल हुईं।