2000 किमी तक की मारक क्षमता वाली बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-2 का सफल परीक्षण


बालासोर। भारत ने शनिवार को ओडिशा के अब्दुल कलाम द्वीप से सतह से सतह पर मार करने वाली मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल (आईआरबीएम) अग्नि-2 का सफल परीक्षण किया। इस मिसाइल की मारक क्षमता 2,000 किलोमीटर तक है। अग्नि-2 मिसाइल जमीन से जमीन पर हमला करने वाली एक शक्तिशाली मिसाइल है।


भारतीय सेना की रणनीतिक कमान ने आज रात 7 बजकर 32 मिनट पर यहां अब्दुल कलाम द्वीप के कॉम्पलेक्स-4 से सतह से सतह पर मार करने वाली अग्नि-2 का सफल परीक्षण किया।



अग्नि-2 के इस परीक्षण से सेना की बिना रक्षा वैज्ञानिकों की मदद से मिसाइल परीक्षण करने की क्षमता को बल मिलेगा। अग्नि-2 ठोस ईंधन प्रणाली पर आधारित है। अग्नि-2 को वर्ष 2004 में ही सेना में शामिल किया जा चुका है।



अग्नि-2 एक टन भार तक परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है और इसकी मारक क्षमता 2000 किलोमीटर तक है। इसे आवश्यकता पड़ने पर 3 हजार किलोमीटर तक बढ़ाया भी जा सकता है। करीब 20 मीटर लंबी इस मिसाइल का निर्माण रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की आधुनिक प्रणाली प्रयोगशाला ने किया है।