विक्की कौशल के साथ न्यू ईयर मनाने की प्लानिंग कर रहीं कैटरीना कैफ!


पिछले काफी वक्त से बॉलीवुड के गलियारों में कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को लेकर चर्चा जोरों पर हैं। दोनों की डेटिंग की खबर आ रही हैं। दोनों कई मौकों पर एक दूसरे के साथ हैंग आउट करते देखे जा रहे हैं। हालांकि दोनों में से किसी ने भी इस बात को सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया है। अब खबर आ रही है कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल न्यू ईयर साथ में मनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। कहा तो ये भी जा रहा है कि दोनों एक साथ कई सार्वजनिक इवेंट्स में भी नजर आने वाले हैं। खबरों की माने तो कैटरीना और विक्की अपने रिश्ते को लेकर काफी सीरियस हैं और इसे ओपन करने की सोच रहे हैं। कैटरीन और विक्की कौशल इस बार की दीवाली पार्टी पर भी साथ साथ दिखे थे। उनकी इस दीवाली पार्टी की तस्वीरों ने इन दोनों के रिश्ते को और हवा दी थी। कैटरीना ने कॉफी विद करण में ये कहा था कि वे विक्की के साथ काम करना चाहती हैं, जिसे सुनकर वे बहुत खुश हो गए थे। इसके बाद से भी फैंस दोनों को साथ में देखना चाहते हैं। हालांकि अब तक दोनों सिल्वर स्क्रीन पर साथ नहीं दिखे हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल फिल्म सरदार उधम सिंह, भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप और तख्त में नजर आने वाले हैं। वहीं कैटरीना जल्द ही फिल्म सूर्यवंशी में नजर आएंगी।