सीलमपुर हिंसा: एलजी अनिल बैजल और सीएम अरविंद केजरीवाल ने की शांति की अपील

नई दिल्ली दिल्ली में हो रहे हिंसक प्रदर्शनों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। मंगलवार को सीलमपुर इलाके में हिंसक प्रदर्शनों पर केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, मैं दिल्ली के सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। सभ्य समाज में किसी तरह की हिंसा सहन नहीं की जाएगी। हिंसा से कुछ भी हासिल नहीं होगा। अपने विचार शांतिपूर्ण तरीके से रखिए। इससे पहले जामिया इलाके में रविवार को हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद भी मुख्यमंत्री ने लोगों से शांति बहाली की अपील की थी। यह दूसरी बार है, जब मुख्यमंत्री ने शांति की अपील की है। मंगलवार को सीलमपुर इलाके में नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शन हिंसक हो गया और पुलिस को हालात काबू में लाने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागने पड़े।
उपराज्यपाल ने भी की शांति की अपील
उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्लीवासियों से अपील की है कि वे शांति बनाएं रखें। उन्होंने लोगों से यह भी आग्रह किया कि वे किसी भी प्रकार की हिंसा में शामिल न हों और किसी के बहकावे में भी न आएं। अगर कोई हिंसा फैला रहा है तो ऐसे हिंसक तत्वों की जानकारी तुरंत दिल्ली पुलिस को दें और फेक न्यूज से सावधान रहें। उपराज्यपाल ने कहा कि सभ्य समाज में हिंसा की कोई जगह नहीं है। यह न केवल गैरकानूनी है, बल्कि अमानवीय भी है। अगर नागरिकों को कोई भी समस्या है, तो वह अपनी बात शांतिपूर्ण एवं लोकत्रांतिक माध्यम से कहें।