भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 110, चीन में मृतक संख्या 3200 के पार


दुनिया के करीब 157 देशों में कोरोना वायरस अपने पैर पसार चुका है। भारत में कोरोना के 110 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र के हैं। यहां 32 मरीज कोरोना संक्रमण के शिकार हो चुके हैं। भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ट्‍वीट करके जानकारी दी है कि दुनियाभर में कोरोना वायरस से 6515 लोगों की मौत हो चुकी है। दुनियाभर में 169420 लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हैं। कोरोना वायरस से जुड़ी हर भारत में संख्या 110 : उत्तराखंड में कोरोना वायरस का पहला मामला दर्ज दिए जाने और महाराष्ट्र एवं उत्तरप्रदेश में एक-एक मामले की पुष्टि होने के साथ भारत में इस विषाणु से संक्रमित मरीजों की संख्या रविवार को बढ़कर 110 हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
- ओडिशा में कोरोना वायरस के पहले मामले की पुष्टि।


- विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के मद्देनजर बिहार विधानसभा का बजट सत्र सोमवार को ही खत्म हो जाएगा।


- पाकिस्तान और बांग्लादेश के क्रिकेट बोर्ड ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर अगले महीने कराची में होने वाले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट मैच स्थगित करने का फैसला किया।



डुप्लीकेट सेनिटाइजर : महाराष्ट्र के पुणे में ब्रांडेड कम्पनी का लेबल लगाकर डुप्लीकेट सेनिटाइजर बनाने के मामले में सोमवार को पुणे अपराध शाखा ने कथित तौर पर दो लोगों को गिरफ्तार किया।


- कोरोना का कहर जारी। चीन में कोरोना से मरने वालों की संख्‍या3218।


- इटली दूसरा सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देश। मृतकों की संख्‍या 1800 से ज्यादा हुई।
दक्षिण अफ्रीका में आपातकाल : दक्षिण अफ्रीका ने कोरोना वायरस संकट को लेकर देश में राष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर दिया है। देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 61 पर पहुंच गई है। राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने रविवार को राष्ट्रीय टेलीविजन पर सीधे प्रसारण में यह घोषणा की।



15 दिन तक सील अर्जेंटीना की सीमाएं : अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बेर्टो फर्नांडीज ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रकोप को फैलने से रोकने के मद्देनजर देश की सीमाओं को अगले दो सप्ताह के लिए बंद रखने की सोमवार को घोषणा की।


 


गुजरात में स्कूल व सिनेमा हॉल दो हफ्ते के लिए बंद : गुजरात सरकार ने कोरोना वायरस के खिलाफ एहतियाती उपाय के तहत शैक्षणिक संस्थान, सिनेमा हॉल और स्वीमिंग पूल को 2 सप्ताह तक बंद करने का रविवार को आदेश दिया। यह जानकारी एक शीर्ष अधिकारी ने दी। राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है।


ग्वाटेमाला में 1 की मौत : ग्वाटेमाला में कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मौत होने का पहला मामला सामने आया है। रिपोर्ट में बताया कि मैड्रिड से 85 वर्षीय बजुर्ग अपने बेटे और पौते के साथ 6 मार्च को यहां लौटा था। उसके यहां पहुंचने तक कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं दिखाई दिया लेकिन उसे घर में अलग कमरे में रखा गया।
ईरान में रद्द हुए चुनाव : ईरान ने कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप को देखते हुए संसदीय चुनावों के दूसरे चरण को स्थगित कर दिया गया है। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार गुराडियन परिषद के प्रवक्ता अब्बासाली कड़ाखोडेई ने कहा कि 17 अप्रैल को होने वाले मतदान को अब 11 सितंबर को आयोजित किया जाएगा।



फ्रांस में 91 मौत : फ्रांस में कोरोना वायरस महामारी से 91 लोगों की मौत के साथ यह आंकड़ा बढ़कर 127 हो गया है और 923 नए मामले सामने आने के साथ देश में इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 5,423 हो गई है।



चीन में मौत : चीन में खतरनाक कोरोना वायरस से 14 और लोगों की मौत के बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,213 हो गई जबकि 80,860 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं।



उत्तरप्रदेश में 18 संदिग्ध मरीज : उत्तरप्रदेश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। बेंगलुरु से आगरा पहुंचे 1 और मरीज में संक्रमण की पुष्टि हुई है। रविवार को कोरोना वायरस के संदिग्ध 18 मरीजों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। आगरा में 8, गाजियाबाद और लखनऊ में 2-2 और नोएडा में 1 कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। हालांकि आगरा में 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज पहले ही ठीक हो चुके हैं।



ईरान से लाए गए 53 यात्री :
विदेश मंत्री एस. जयशंकर के अनुसार ईरान के तेहरान और शिराज से लाए गए भारतीयों का चौथा बैच पहुंच चुका है। इसमें 53 भारतीय हैं जिनमें 52 छात्र हैं और एक शिक्षक। इस बैच को मिलाकर ईरान से कुल 389 भारतीय भारत लौट चुके हैं। ईरान में भारतीय दूतावास और ईरानी अधिकारियों का उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद।
53 भारतीय जैसलमेर हवाई अड्डे पहुंचे। उन्हें शुरुआती स्क्रीनिंग के बाद शहर के आर्मी वेलनेस सेंटर में ले जाया गया।



सुप्रीम कोर्ट की बड़ी पहल : कोरोना को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, वकील अपने दफ्तर से ही केस फाइल कर सकेंगे। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद कोर्ट में हो सकेगा प्रवेश। ऑफिस से ही जिरह करने की सुविधा भी होगी।
केरल में 3 मरीज ठीक : केरल में कोरोना के 25 मरीज। खबरों के अनुसार कोरोना के 3 मरीज ठीक हुए।



शिक्षक गिरफ्तार
: ओडिशा के धर्मगढ़ में शिक्षक बिंदू महानंदा गिरफ्तार। अपने साथ कोरोना वायरस के मरीज होने की अफवाह फैला रहा था।


जानकारी-