Corona Virus : रोम, मिलान, सिओल के लिए उड़ान नहीं भरेंगे एयर इंडिया के विमान


मुंबई। दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच एअर इंडिया ने कहा कि वह रोम, मिलान और सिओल के लिए अपनी उड़ानें अस्थाई रूप से बंद कर रही हैं। विमानन कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि रोम (इटली) के लिए सेवाएं 15 से 25 मार्च तक बंद रहेंगी। वहीं मिलान (इटली) और दक्षिण कोरिया की राजधानी के लिए उड़ानें 14 से 28 मार्च तक निलंबित रहेंगी। सरकार की ओर से सभी पर्यटक वीजा 15 अप्रैल तक के लिए निलंबित किए जाने के बाद कंपनी ने यह कदम उठाया है।उल्लेखनीय है कि भारत ने सभी मौजूदा वीजा 15 अप्रैल तक रद्द करने का फैसला किया है। सरकार ने कोरोना वायरस (COVID-19) के मद्देनजर 15 अप्रैल तक सभी वीजा रद्द करने का आदेश दिया है। कोरोना वायरस की निगरानी के लिए मंत्रियों के समूह की सिफारिश पर यह फैसला लिया गया। सिर्फ राजनयिकों, अधिकारियों, संयुक्त राष्ट्र तथा अंतरराष्ट्रीय संगठनों के कर्मचारियों, यहां काम करने वाले कर्मचारियों को जारी रोजगार वीजा को इस आदेश से छूट दी गई है। भारतीय मूल के नागरिकों के लिए जारी वीजा मुक्त यात्रा की सुविधा इस अवधि के दौरान उपलब्ध नहीं होगी।