दुनिया में कोरोना वायरस: कनाडा के पीएम की पत्नी के बाद ऑस्ट्रेलिया के गृह मंत्री भी संक्रमित कोरोना कहर : सत्र की पहली आस्ट्रेलियन ग्रां प्री रद्द

घातक कोरोना वायरस के फैलने के खौफ के कारण सत्र की पहली फार्मूला वन रेस आस्ट्रेलियन ग्रां प्री को शुक्रवार को रद्द कर दिया गया। अप्रैल में चीन में होने वाली ग्रां प्री भी स्थगित कर दी गयी है जबकि बहरीन में दूसरी रेस बिना दर्शकों के आयोजित की जाएगी।


ऑस्ट्रेलिया के गृह मंत्री भी कोरोना से पीड़ित
ऑस्ट्रेलिया के गृह मंत्री पीटर डटन का कोरोनावायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के अनुसार वे कोरोनावायरस से संक्रमित हैं।


‘ट्रिबेका फिल्म उत्सव’ स्थगित
दुनियाभर में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर ‘ट्रिबेका फिल्म उत्सव’ के 19वें संस्करण को स्थगित कर दिया गया है।‘डेडलाइन’ की खबर के अनुसार यह वार्षिक उत्सव न्यूयॉर्क शहर में 15 से 26 अप्रैल के बीच होने वाला था। पहली बार यह न्यूजर्सी में आयोजित हो रहा था।


कनाडा के प्रधानमंत्री की पत्नी संक्रमित, बोलसोनारो की जांच की गई
महामारी का रूप ले चुके कोरोनावायरस के प्रकोप से दुनियाभर में आम लोगों के साथ-साथ खास लोग भी बच नहीं पा रहे हैं। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी भी इस जानलेवा विषाणु से संक्रमित पाई गई हैं। वहीं ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसोनारो के बेटे एडुआर्डो बोलसोनारो ने टि्वटर पर कहा कि राष्ट्रपति बोलसोनारो की कोरोना वायरस के लिए जांच की गई है और हम नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि अभी उनमें बीमारी के कोई लक्षण नहीं दिखे हैं।


नेपाल ने एवरेस्ट पर पर्वतारोहण अभियान बंद किया
नेपाल ने कोरोनावायरस महामारी के कारण एवरेस्ट पर पर्वतारोहण के लिए मंजूरी शुक्रवार को स्थगित कर दी। चीन के अपनी तरफ से एवरेस्ट पर चढ़ाई को बंद किए जाने के एक दिन बाद नेपाल ने दुनिया के सबसे बड़े पर्वत पर चढ़ाई को बंद कर दिया है।


कोरोनावायरस का डर, ट्रंप ने रैलियों से बनाई दूरी
कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बृहस्पतिवार को अपनी रैलियों को अस्थायी तौर पर स्थगित करने का निर्णय लिया है। रैलियां लंबे समय से ट्रम्प का ताकतवर राजनीतिक हथियार रही हैं, ये उम्मीदवार का उत्साह बढ़ाने के साथ ही उसे अपने विरोधियों पर हमला करने के लिए एक मजबूत मंच भी प्रदान करती हैं। साथ ही उनकी टीम को मतदाताओं की जानकारियां जुटाने में भी सहायक साबित होती हैं।


ट्रंप ने नहीं मिलाया हाथ, नमस्ते कर किया अभिवादन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आयरलैंड के प्रधानमंत्री लियो वराडकर को नमस्ते करके उनका अभिवादन किया। दोनों नेताओं ने कहा कि वर्तमान में कोरोनावायरस जैसी परिस्थिति को देखते हुए यही उपयुक्त है। भारत में भी लोग ऐसा ही करते हैं।
चीन में कोरोनावायरस से सात और लोगों की मौत
चीन में शुक्रवार को कोरोनावायरस से मौत के सात और मामले सामने आने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,176 पहुंच गई है। हालांकि देश में वायरस का प्रकोप लगातार कम होता जा रहा है और इससे संक्रमण के केवल आठ नये मामले सामने आए हैं।


स्पेन की मंत्री कोरोनावायरस से संक्रमित
स्पेन की समानता मंत्री आइरीन मोंटेरो भी कोरोनावायरस से संक्रमित हो गई हैं। बता दें कि स्पेन में कोरोनावायरस की वजह से अब तक 48 लोगों की मौत हो चुकी है और 2000 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। यहां का मैड्रिड शहर वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है।


अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने वाले ब्राजीली अधिकारी को हुआ कोरोनावायरस
ब्राजील के राष्ट्रपति जैर बोलसोनारो के करीबी फैबियो वांगार्टन भी कोरोनावायरस से ग्रस्त हो गए हैं। उन्होंने हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ डिनर किया था। फैबियो ब्राजीली राष्ट्रपति के कम्युनिकेशन सचिव हैं। गुरुवार को दूसरी जांच के बाद उनके कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 


अल्जीरिया-पोलैंड में एक-एक व्यक्ति की मौत
अल्जीरिया में कोरोनावायरस के कारण मौत का पहला मामला सामने आया है और देश में इस संक्रमण के 24 मामले दर्ज किए गए हैं। पोलैंड में भी कोरोनावायरस के कारण पहली मौत हुई और देश में अब तक संक्रमण के 46 अन्य मामले सामने आए हैं।


महाद्वीपों का यह है हाल
एशिया में इस वायरस के 90,765 मामले (3,253 मौत), यूरोप में 22,969 मामले (947 मौत), पश्चिम एशिया में 9,880 मामले (364 मौत), अमेरिका और कनाडा में 1300 से अधिक मामले (38 मौत), लातिन अमेरिका और कैरेबिया में 197 मामले (दो मौत), ओशिनिया में 155 मामले (तीन मौत) और अफ्रीका में 130 मामले (दो मौत) दर्ज किए गए है।


दक्षिण कोरिया में 114 नए मामले सामने आए
सियोल से मिली खबर के अनुसार दक्षिण कोरिया में कोरोनावायरस के गुरुवार को 114 नए मामले सामने आए। दक्षिण कोरिया में इस वायरस के कारण छह और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 66 हो गई है।


सऊदी अरब में कोरोनावायरस से 45 लोग संक्रमित
सऊदी अरब ने भी बुधवार को बताया कि उसके देश में कोरोनावायरस के मामले 21 से बढ़कर 45 हो गए हैं। सरकार ने संक्रमण को रोकने के लिए मक्का और मदीना की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है।


स्पेन की मंत्री भी कोरोना से संक्रमित
स्पेन की समानता मंत्री आइरीन मोन्टेरो कोरोनावायरस से संक्रमित पाई गई हैं और उन्हें उनके साथी और उप प्रधानमंत्री एवं राजनीतिक दल पोडेमोस के नेता पैब्लो इग्लेसियास के साथ पृथक रखा गया है।


श्रीलंका में सभी स्कूल 20 अप्रैल तक बंद
श्रीलंका में दो व्यक्तियों के कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने के कारण सभी स्कूलों को 20 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है।


नेतन्याहू ने कोरोनावायरस के बीच पीएम मोदी से की बात
इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते वैश्विक आर्थिक गतिविधियों और जरूरी सामानों की आपूर्ति को हुए नुकसान के बीच कहा कि उनका देश आपूर्ति को लेकर कई देशों पर निर्भर है और उन्होंने भारत के अपने समकक्ष नरेंद्र मोदी से बात की है।


नेतन्याहू ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मैंने अपने मित्र भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है। हम विभिन्न सामानों की आपूर्ति को लेकर कई देशों पर निर्भर हैं। हम हर समय इस पर नजर बनाए हुए हैं। 


स्पेन में 3000 मामले, अब तक 84 मरीजों की मौत
स्पेन में कोरोनावायरस के मामले बढकर करीब 3000 हो गए जबकि इस रोग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 84 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कोरोनावायरस के मामले बुधवार के 2140 से बढ़कर 2968 हो गए। इस अवधि में इस रोग से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 48 से बढ़कर 84 हो गई।


ईरान में मृतक संख्या बढ़कर 429 हुई, 10,000 से अधिक लोग संक्रमित
ईरान में कोरोनावायरस के कारण 75 और लोगों की मौत होने से इस बीमारी की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 429 हो गई है और 10,000 से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं। देश में पिछले माह इस बीमारी से पहली मौत की घोषणा के बाद पिछले तीन हफ्तों में यह किसी एक दिन में हुईं सर्वाधिक मौते हैं।


ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता कियानौश जहांपौर ने टेलीविजन पर प्रसारित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पिछले 24 घंटों में 1,075 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं... जिसके कारण संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 10,075 हो गई है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती 75 लोगों की मौत हो गई और कुल 429 संक्रमित लोगों को हम गंवा चुके हैं।


संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद का सत्र निलंबित
कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद ने अपने सत्र को निलंबित कर दिया है। वहीं, ईरान ने जानकारी दी है कि गुरुवार को इस जानलेवा वायरस से 75 लोगों की मौत हुई है। ईरान में कोरोनावायरस से अब तक 429 लोगों की मौत हो चुकी है। मैकलारेन ने कोरोनावायरस से टीम के एक सदस्य की पॉजीटिव रिपोर्ट आने के बाद ऑस्ट्रेलियाई ग्रां प्री से खुद को अलग कर लिया है। 


रूस-यूरोप का मंगल मिशन 2022 तक स्थगित
दुनिया के कई देशों द्वारा मंगल मिशन को लेकर तैयारी चल रही है। रूस और यूरोप का संयुक्त मंगल मिशन तकनीकी दिक्कतों और वैश्विक स्तर पर फैले कोरोनावायरस के कारण स्थगित कर दिया गया। रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कॉस्मस के महानिदेशक दमित्रि रोगोजिन ने कहा कि हमने प्रक्षेपण को 2022 तक स्थगित करने का मुश्किल लेकिन बहुत सोच-समझ कर फैसला किया है। यह मिशन कई बार स्थगित किया जा चुका है।


अमेजन कोरोनावायरस से पीड़ित कर्मचारियों को देगा सवैतनिक अवकाश
अमेजन ने बुधवार को कहा कि उसके किसी कर्मचारी के कोरोनावायरस या कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने पर उसके सवैतनिक अवकाश को बढ़ा दिया गया है। दुनिया की प्रमुख ऑनलाइन खुदरा कंपनी ने बताया कि उसने 2.5 करोड़ डॉलर के एक अमेजन राहत कोष का गठन किया है, जिससे इस महामारी से प्रभावित होने वाले असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों की मदद की जाएगी। कंपनी ने कहा, कोविड-19 से प्रभावित होने वाले या निरीक्षण में रखे गए अमेजन के सभी कर्मचारियों को दो सप्ताह का सवैतनिक अवकाश दिया जाएगा।


इटली में दवाओं और खान-पान की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद
इटली में कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए कड़ा कदम उठाते हुए बुधवार को दवाओं और खान-पान की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद कर दी गई हैं। देश में बीते दो हफ्तों में ही कोरोनावायरस से 827 लोगों की मौत हो चुकी है।  इटली में इसके अलावा भी कई प्रकार की पाबंदियां लगाई जा चुकी हैं। इनमें सार्वजनिक रूप से एकत्रित होना और यात्रा प्रतिबंध शामिल हैं।


फिलिपीन के राष्ट्रपति कराएंगे कोरोनावायरस की जांच 
फिलिपीन के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते कोरोनावायरस की जांच कराएंगे। उनके प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। फिलिपीन में इस सप्ताह कोरोनावायरस के मामलों में इजाफा हुआ है। इस दौरान हाल ही में कार्यक्रमों में शामिल हुए सीनेटरों और सरकारी अधिकारियों के भी वायरस की चपेट में आने का संदेह है। इसके मद्देनजर सीनेट भवन और फिलिपीन केन्द्रीय बैंक की सफाई की जा रही है और कई अधिकारियों ने घोषणा की है कि वे ऐहतियाती तौर पर खुद को पृथक रखेंगे।


वुहान में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में भारी कमी
चीन में अब कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से कमी आ रही है। बुधवार को संक्रमण के चलते 11 लोगों की मौत हो गई। हालांकि, कोरोनावायरस से सवार्धिक प्रभावित वुहान में पहली बार संक्रमण का आंकड़ा आठ नए मामलों के साथ गिरकर एकल संख्या में पहुंच गया। चीन में बुधवार तक कोरोनावायरस संक्रमण के कुल 80,793 मामले दर्ज किए गए जबकि 3,169 लोगों को जान गंवानी पड़ी। वहीं, दुनियाभर के करीब 107 देशों में फैले संक्रमण से अब तक 4500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 124000 से अधिक लोग संक्रमित हैं।


भारत-आस्ट्रेलिया महिला विश्वकप फाइनल देखने पहुंचा व्यक्ति संक्रमित
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) प्रबंधन ने कहा कि आठ मार्च को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच महिला टी20 विश्वकप फाइनल देखने पहुंचा एक व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है।


अपने कार्यक्रमों का आयोजन छोटे पैमाने पर करेगी सुरक्षा परिषद 
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद, कोरोनावायरस के खतरे के मद्देनजर मार्च में होने वाले अपने कार्यक्रमों का आयोजन एहतियात के तौर पर छोटे स्तर पर करेगी। चीन ने बुधवार को यह जानकारी दी। चीन के राजदूत झांग जून ने कहा कि इससे हम खुद की रक्षा करने के लिए बेहतर स्थिति में होंगे। चीन के पास मार्च के महीने में सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता का जिम्मा है। झांग ने कहा कि सुरक्षा परिषद का कोई भी सत्र रद्द नहीं किया जाएगा हालांकि चीन ने बैठकों को छोटे स्तर पर आयोजित करने, प्रतिनिधिमंडल का आकार घटाने की सलाह दी है।


ब्रिटेन को छोड़कर अमेरिका ने यूरोप की सभी यात्राओं पर लगाया प्रतिंबध
कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका शुक्रवार से (स्थानीय समयानुसार) 30 दिन के लिए यूरोप से सभी यात्राएं रद्द करने जा रहा है। इस दौरान किसी तरह के यातायात को इजाजत नहीं दी जाएगी। ब्रिटेन को इसमें शामिल नहीं किया गया है। इससे पहले वाशिंगटन में बुधवार को (स्थानीय समयानुसार) आपातकाल घोषित कर दिया गया। वाशिंगटन के मेयर म्यूरियल बाउजर ने इसकी घोषणा की। वाशिंगटन में अभी तक कोरोना के 10 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। 


121 देशों में 4,389 लोगों की मौत
121 देशों में अब तक 1,22,331 मामले सामने आ चुके हैं, वहीं 4,389 मौत हो चुकी हैं। कोरोनावायरस का सबसे ज्यादा प्रकोप चीन, इटली और ईरान में है। 


हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स और पत्नी रीता विल्सन संक्रमित
हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स कोरोनोवायरस से संक्रमित हो गए हैं। हैंक्स के अलावा उनकी पत्नी और अभिनेत्री रीता विल्सन भी कोरोनावायरस पॉजिटिव पाई गई हैं। अपने ट्विटर अकाउंट पर जारी एक बयान में अभिनेता टॉम हैंक्स ने कहा कि उनका और उनकी पत्नी और अभिनेत्री रीता विल्सन का कोरोवायरस पॉजिटिव टेस्ट आया है। अबतक 4300 से ज्यादा लोगों की मौत 


कोरोनावायरस से अबतक 1,21000 लोग प्रभावित हुए हैं और 4300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 


विश्व स्वास्थ्य संगठन ने घोषित किया महामारी 


विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने बुधवार को कहा कि नए कोरोना वायरस को अब महामारी कहा जा सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अध्यक्ष टेड्रॉस गेब्रेयेसस ने जेनेवा में संवाददाताओं को बताया कि कोविड-19 को अब महामारी कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमने कोरोना की ऐसी महामारी कभी नहीं देखी है ।


ईरान में आज 63 की मौत 


ईरान ने बताया कि आज देश में कोरोनावायरस से 63 लोगों की मौत हुई है। कुल आंकड़ा 354 पहुंचा। 


दक्षिण कोरिया में पांच दिन में पहली बार बढ़े कोरोना के मामले
दक्षिण कोरिया ने बुधवार को घोषणा की कि बीते पांच दिन में कोरोनावायरस के मामलों में पहली बार वृद्धि देखी गई है। इससे पहले दक्षिण कोरिया मामलों में बढ़ोतरी की बात से लगातार इनकार करता आ रहा था जिससे महामारी के नियंत्रण में आने की उम्मीदें जगी थी। चीन के बाद कोरोनावायरस के बड़ी संख्या में मामले दक्षिण कोरिया में सामने आए हैं। कोरियाई सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (केसीडीसी) ने बताया कि मंगलवार तक संक्रमण के कुल 242 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जिसके साथ ही कुल 7,755 मामले सामने आए हैं। संक्रमण के कारण छह और लोगों की मौत के साथ इससे मारने वालों की संख्या 60 तक पहुंच गई।


चीन में 22 और मौत, पहली बार वुहान पहुंचे जिनपिंग
चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने सर्वाधिक प्रभावित वुहान शहर का पहला दौरा किया और घातक महामारी के खिलाफ युद्ध स्तर पर लड़ाई के लिए अधिकारियों और चिकित्सा कर्मियों की प्रशंसा की। वहीं, स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि चीन में कोरोनावायरस से 22 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 3,158 पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि स्थिति को नियंत्रण में लाने में शुरुआती सफलता मिल गई है।
 
अमेरिका ने ईरान से अपने कैदियों को रिहा करने की मांग की
ईरान में कोरोनावायरस के मामले बढ़ने के बाद अमेरिका ने ईरान से अपने सभी कैदियों को छोड़ने की अपील की है। इस तरह की खबरें हैं कि ईरान की जेलों में भी कोरोनावायरस फैल गया है। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने एक बयान में कहा, किसी भी अमेरिकी की मौत होने पर अमेरिका सीधे-सीधे ईरान को जिम्मेदार ठहराएगा। हमारी प्रतिक्रिया कड़ी होगी। उन्होंने कहा, इस तरह की खबरें हैं कि कोविड-19 ईरान की जेलों में फैल गया है जो बेहद चिंताजनक है और मांग करते हैं कि सभी अमेरिकियों की तुरंत रिहाई की जाए।
 
तुर्की में कोरोनावायरस के पहले मामले की पुष्टि
तुर्की में बुधवार को कोरोनावायरस के पहले मामले की पुष्टि हुई। हाल में यूरोप की यात्रा से लौटे एक शख्स को यह संक्रमण हुआ है और उसकी सेहत ठीक है। स्वास्थ्य मंत्री फहरेत्तिन कोका ने कहा कि जिस व्यक्ति के कोरोनावायरस से संक्रमित होने का संदेह था, उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मंत्री ने तुर्की के निवासियों से अपील की कि अगर मुमकिन हो तो विदेश यात्रा पर जाने से बचें।
 
इटली में 8514 लोग संक्रमित, 631 की मौत
इटली में 8514 लोग कोरोनावायरस संक्रमित हैं जबकि इस जानलेवा वायरस से 631 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 1004 लोगों की हालत अब स्थिर है। इटली में 5038 लोगों को अस्पताल, 877 को इंटेंसिव केयर और 2599 लोगों को  घरों में अलग-थलग रखा गया है। 


मध्य अमेरिकी देश पनामा में मौत का पहला मामला
पनामा के स्वास्थ्य मंत्री रोजेरियो टर्नर ने देश में कोरोनावायरस के आठ मामलों की पुष्टि की है जिनमें से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। मध्य अमेरिका में कोरोनावायरस से मौत का यह पहला मामला है। टर्नर ने पनामा सिटी में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान मंगलवार को कहा, ‘आठ मरीजों में से एक शख्स आईसीयू में है जबकि एक अन्य की दुर्भाग्यपूर्ण रूप से मौत हो गई है।’


ब्रिटेन के स्वास्थ्य विभाग की मंत्री कोरोनावायरस से संक्रमित
दुनियाभर में कोरोनावायरस का संक्रमण इस कदर फैल चुका है कि आम लोग तो क्या मंत्री-संत्री भी इसके प्रकोप से बच नहीं पा रहे हैं। ब्रिटेन के स्वास्थ्य विभाग की मंत्री नडीने डोरिस के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। कंजर्वेटिव सांसद ने कहा, ‘मैं पुष्टि कर सकती हूं कि मैं कोरोनावायरस की जांच में पॉजीटिव पाई गई हूं और खुद को घर में अलग कर रखा है।’ उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य अधिकारी अब यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वह कहां से संक्रमण की चपेट में आईं और उनके संपर्क में कौन-कौन लोग आए थे। बिडेन और सैंडर्स ने रद्द की रैलियां
अमेरिका के पूर्व उप राष्ट्रपति जो बिडेन और अमेरीकी सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने कोरोनावायरस के चलते अपनी आने वाली रैलियां रद्द कर दी हैं। दोनों नेताओं ने मंगलवार को अपनी आगामी रैलियों को रद्द करने की घोषणा की। जानकारी के मुताबिक बर्नी सैंडर्स ने क्लीवलैंड में होने वाली अपनी रैली को जनस्वास्थ्य और सुरक्षा के चलते रद्द कर दी। वहीं, बिडेन ने भी क्लीवलैंड में होने वाली कैली रद्द करने का एलान किया। बता दें कि अमेरिका में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 700 से ज्यादा हो गई है। 


स्पेन ने इटली के साथ हवाई यातायात पर लगाया प्रतिबंध
इटली में फैले कोरोनावायरस को देखते हुए पड़ोसी देश स्पेन ने उसके साथ सभी हवाई यातायत पर प्रतिबंध लगा दिया है। 


शी जिनपिंग ने किया वुहान का दौरा, कहा- हालात काबू में हैं
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग मंगलवार को कोरोनावारयस से बुरी तरह प्रभावित चीनी प्रांत वुहान का दौरा करके लौटे। जिनपिंग ने कहा कि चीन कोविड-19 से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और वह इसका जमकर मुकाबला कर रहा है। उन्होंने कहा कि वुहान में हालात काबू में है। गौरतलब है कि कोरोनावायरस की शुरुआत वुहान प्रांत से ही हुई थी। 


ईरान में मंगलवार को 54 लोगों की मौत
ईरान में मंगलवार को कोरोनावायरस से 54 लोगों की मौत हो गई। ईरान में कोरोनावायरस से एक दिन मरने वाले लोगों की यह संख्या अब तक की सबसे अधिक है। 


मैं नहीं जानता ट्रंप की कोरोनावायरस जांच की गई थी: पेंस
अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कोरोनावायरस के लिए जांच की गई थी। पेंस ने सोमवार को पत्रकारों से कहा, ‘मैं ईमानदारी से इस सवाल का जवाब नहीं जानता, लेकिन हम इस सवाल को आगे भेजेंगे और जल्द ही आपको व्हाइट हाउस के चिकित्सक के हवाले से जवाब देंगे।’


ऑस्ट्रेलियाई एयरलाइंस ने ज्यादातर उड़ानें बंद कीं, सीईओ नहीं लेंगे वेतन
ऑस्ट्रेलियाई विमानन कंपनी क्वांटास ने मंगलवार को कहा कि कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते वह अपने ज्यादातर एयरबस ए380 विमानों की उड़ान बंद कर रही है और चूंकि उसकी ज्यादा अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद हो गई हैं, इसलिए उसके सीईओ अपना वेतन नहीं लेंगे। क्वांटास और उसकी सस्ती विमानन सेवा जेटस्टार ने अगले छह महीनों के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में लगभग 25 प्रतिशत की कटौती की है। 


कैलिफोर्निया बंदरगाह पर वायरस प्रभावित जहाज से पहला यात्री बाहर आया
कोरोनावायरस प्रभावित क्रूज जहाज से पहले यात्री को बाहर लाया गया है। जहाज को सोमवार को ऑकलैंड के कैलिफोर्निया बंदरगाह पर खड़ा किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि ग्रैंड प्रिंसेस कई दिनों तक समुद्र में फंसे होने के बाद सैन फ्रांसिस्को खाड़ी पहुंचा। इसमें 3,500 से अधिक यात्री और चालक दल के सदस्य सवार हैं। इस जहाज में 21 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं।


कोरोनावायरस पर मजाक के चलते मुसीबत में फंसे भारतीय मूल के दो अफ्रीकी
कोरोना वायरस पर मजाक के चलते भारतीय मूल के दो दक्षिण अफ्रीकी नागरिक मुसीबत में फंस गए हैं। पहला मामला भारत से डरबन लौटी 55 वर्षीय एक महिला का है, जिसके दावा किया कि उसे कोरोनावायरस का संक्रमण है। उसे आननफानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में पता चला कि वो मजाक कर रही है। महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।


एक दूसरे मामले में अधिकारियों को एक महंगी स्पोर्ट्स कार के मालिक की तलाश है, जिसके बारे में माना जा रहा है कि वह भारतीय मूल का है। दरअसल चार अलग-अलग लोगों ने कहा है कि वह जिस कार को चला रहा था, उसकी नंबर प्लेट पर ‘कोविड19-जेडएन’ लिखा था। इस नंबर प्लेट को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। पुलिस कार और उसके मालिक का पता लगाने में जुटी है।


दुनियाभर में मृतकों की संख्या चार हजार के पार पहुंची
कोरोनावायरस से दुनियाभर में मरने वाले लोगों की संख्या मंगलवार को चार हजार के पार पहुंच गई। एएफपी आंकड़े के अनुसार चीन में इस वायरस से 17 और लोगों की मौत हो गई। सौ से अधिक देशों में फैले इस वायरस से मृतकों की संख्या 4,011 पहुंच गई है जबकि इससे 110,000 से अधिक लोग प्रभावित हैं।