नई दिल्ली। गृह मंत्रालय ने कहा कि जनगणना 2021 और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) अद्यतन की तैयारी जोर-शोर से चल रही है और यह प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। जनगणना 2021 और एनपीआर अद्यतन की तैयारियों को लेकर जनगणना निदेशकों के सम्मेलन के बाद मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने एक वक्तव्य में कहा कि जनगणना और एनपीआर अद्यतन की तैयारियां पूरे जोरों पर हैं और प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू कर दी जाएगी। जनगणना के लिए मकानों की सूची बनाने का चरण 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक पूरे देश में चलेगा।
जनगणना और NPR की तैयारियां पूरे जोरों पर : गृह मंत्रालय