नई दिल्ली। निर्भया मामले के चारों दोषियों को फांसी दिए जाने के बाद कुछ घंटे बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि आज का दिन यह संकल्प लेने का दिन है कि हम अब और कोई निर्भया कांड नहीं होने देंगे। केजरीवाल ने ट्वीट कर पुलिस, अदालत, राज्यों और केंद्र सरकार के एकसाथ आने और सिस्टम की खामियों को दूर करने का संकल्प लेने की बात कही। उन्होंने ट्वीट किया कि 7 साल बाद आज निर्भया के दोषियों को फांसी हुई। आज संकल्प लेने का दिन है कि अब दूसरा निर्भया मामला नहीं होने देंगे। पुलिस, अदालत, राज्य सरकार, केंद्र सरकार सबको संकल्प लेना है कि हम सब मिलकर सिस्टम की खामियों को दूर करेंगे और भविष्य में किसी बेटी के साथ ऐसा नहीं होने देंगे। गौरतलब है कि पूरे देश की आत्मा को झकझोर देने वाले इस मामले के चारों दोषियों मुकेश सिंह (32), पवन गुप्ता (25), विनय शर्मा (26) और अक्षय कुमार सिंह (31) को शुक्रवार सुबह 5.30 बजे तिहाड़ जेल में फांसी दे दी गई।a
केजरीवाल बोले, संकल्प लें कि निर्भया जैसा कांड दोबारा न होने देंगे