टीवी डेस्क. करिश्मा कपूर की मानें तो वे बहुत ही लो प्रोफाइल लाइफ जीती हैं और लोग पर्दे पर उनका व्यक्तित्व देखकर हैरान रह जाते हैं। फिल्म कैम्पेनियन से बातचीत में उन्होंने कहा, "एक्टर होने के बावजूद मैं हमेशा ही बहुत प्राइवेट इंसान रही हूं। जब लोग मुझसे मिलते हैं तो कहते हैं, 'तुमने इन गानों में और डेविड धवन की फिल्मों में काम कैसे किया?' मुझे कभी स्लीवलेस पहनना पसंद नहीं आया। क्योंकि मुझे ये बहुत ही अटपटे लगते थे। पर्सनैलिटी वाइज मैं बहुत ही रूढ़िवादी रही हूं।"
'अपनी पूरी जिंदगी ऑनलाइन शेयर नहीं कर सकती'
रिजर्व नेचर की होने के बावजूद करिश्मा इंस्टाग्राम जैसे फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं और उन्हें 5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। लेकिन यहां भी वे इस बात को लेकर एकदम स्पष्ट हैं कि कभी अपनी पूरी लाइफ खोलकर दुनिया के सामने नहीं रखेंगी। वे कहती हैं, "मुझे लगता है कि मैं समय के साथ आगे बढ़ने वाले इंसानों में से हूं। इंसान के तौर पर मेरे लिए यह बहुत जरूरी है। यह डिजिटल युग है। लेकिन मैं इस बात को लेकर पर्टिकुलर हूं कि क्या पोस्ट करना है और क्या नहीं। मैं कुछ चीजों को प्राइवेट रखती हूं और लोग इसे लेकर मेरा सम्मान करते हैं।"
'मेंटलहुड' से डिजिटल डेब्यू कर रहीं करिश्मा
करिश्मा कपूर अल्ट बालाजी की वेब सीरीज 'मेंटलहुड' से डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं, जिसे करिश्मा कोहली ने निर्देशित किया है। सीरीज की कहानी मायरा शर्मा (करिश्मा कपूर) के पैरेंटिंग चैलेंज के इर्द-गिर्द घूमती है, जो मिस कानपुर रह चुकी है और अपने तीनों बच्चों को ग्लैमर इंडस्ट्री में लाना चाहती है। संजय सूरी इसमें करिश्मा के पति की भूमिका में नजर आएंगे। सीरीज की स्ट्रीमिंग 11 मार्च से होगी।