नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में सियासी घमासान के बीच लोग इस बात को भी खोज रहे हैं कि आखिर वह कौन शख्स है, जिसने दिग्गज कांग्रेसी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को भाजपा में लाने के लिए तैयार किया। हालांकि भाजपा के तीन कद्दावर नेता भी ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी रिश्तेदार हैं। कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके सिंधिया के इन रिश्तेदारों में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एवं मध्यप्रदेश की पूर्व मंत्री यशोधरा राजे उनकी बुआ हैं, जबकि झालावाड़ से भाजपा सांसद दुष्यंत सिंह उनके भाई (बुआ के बेटे) हैं। लेकिन, उन्हें भाजपा में लाने के लिए एक अलग ही शख्स का नाम सामने आ रहा है। दरअसल, इस शख्स का नाम है जफर इस्लाम, जो कि वर्तमान में भाजपा के प्रवक्ता हैं। बताया जा रहा है कि जफर ने सिंधिया को भाजपा में लाने में अहम भूमिका निभाई है। जफर प्रवक्ता होने के नाते टीवी चैनलों पर भी भाजपा का पक्ष रखते हुए भी नजर आते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जफर इस्लाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करीबी माना जाता है और यही कारण है कि उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई। केन्द्र के दिग्गज नेताओं के इशारे पर ही जफर ने मध्यप्रदेश के सियासी घमासान की पटकथा पर काम शुरू किया।
राजनीति में आने से पहले जफर इस्लाम एक विदेशी बैंक में काम करते थे और लाखों रुपए वेतन के रूप में पाते थे, लेकिन पीएम मोदी से प्रभावित होकर वे भाजपा में आ गए।