नीरव मोदी के बेटे ने पेंटिंग की नीलामी रोकने की मांग को लेकर अदालत में अर्जी लगाई

मुंबई : हीरा कारोबारी नीरव मोदी के बेटे ने बंबई उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जब्त दुर्लभ पेंटिंग की नीलामी रोकने का अनुरोध करते हुए दावा किया कि वे रोहिन ट्रस्ट की संपत्ति हैं और उसके पिता की नहीं। रोहिन मोदी द्वारा दायर याचिका में ईडी और नीलामी गृह सैफरन आर्ट को छह मार्च को तय नीलामी को रोकने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है। 


याचिका का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बी पी धर्माधिकारी और न्यायमूर्ति एन आर बोरकर की पीठ के समक्ष उल्लेख किया गया था। अदालत इस पर बुधवार को सुनवाई करेगी। याचिका के मुताबिक जिन पेंटिंग को नीलाम करने की बात कही जा रही है वे रोहिन ट्रस्ट की हैं, जिसके लाभार्थी रोहिन मोदी हैं। 


15 पेंटिंग, हीरा जड़ित कुछ घड़ियों, हरमस हैंडबैग और रोल्स रॉयस घोस्ट तथा पोर्श पैनामेरा एस जैसी लग्जरी कारों की नीलामी की जानी है। पंजाब नेशनल बैंक से 13,600 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के बाद नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के खिलाफ दर्ज धनशोधन मामले में ईडी ने पेंटिंग और अन्य सामान जब्त किये थे।