Nirbhaya Case: दोषियों के परिजनों ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छामृत्यु

नई दिल्ली। निर्भया गैंगरेप केस के चारों दोषियों के परिवारवालों ने अब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर इच्छामृत्यु की मांग की है। इच्छामृत्यु मांगने वालों में दोषियों के माता-पिता, भाई-बहन और उनके बच्चे शामिल हैं। निर्भया के दोषियों के परिवार के सदस्यों ने राष्ट्रपति को लिखे पत्र में कहा है कि हम देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीड़िता के माता-पिता से अनुरोध करते हैं कि वे हमारी अपील को स्वीकार करें और हमें इच्छामृत्यु की इजाजत दें।
परिजनों ने कहा कि हमें इच्छा मृत्यु देने से भविष्य में होने वाले किसी भी अपराध को रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगर हमारे पूरे परिवार को इच्छामृत्यु दी जाती है तो निर्भया जैसी दूसरी घटना को होने से रोका जा सकता है।

 

दोषियों के परिजनों ने कहा है कि ऐसा कोई पाप नहीं है, जिसे माफ नहीं किया जा सकता है। पहले भी देश में महापापियों को माफ किया जाता रहा है।

 

निर्भया के चारों दोषियों ने फांसी से बचने के लिए राष्ट्रपति के पास दया याचिका दी थी, जिसे राष्ट्रपति ने खारिज कर दिया था। दोषी अक्षय सिंह ठाकुर ने नई दया याचिका दाखिल की है।

 

निर्भया के चारों दोषियों विनय शर्मा, अक्षय सिंह ठाकुर, पवन गुप्ता और मुकेश को 20 मार्च सुबह साढ़े पांच बजे फांसी दी जानी है।