पाकिस्तान में भारी बारिश के कारण 27 लोगों की मौत, कई घर हुए क्षतिग्रस्त

पाकिस्तान के उत्तरी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बारिश से जुड़ी घटनाओं में चार और लोगों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा सोमवार को 27 पर पहुंच गया। मीडिया में आई एक खबर में ये आंकड़े सामने आए हैं।
‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने खबर दी कि प्रांतीय आपदा प्रबंधन अधिकरण (पीडीएमएम) के अधिकारियों ने बताया कि प्रांत में 87 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए और मूसलाधार बारिश से पूरे प्रांत में मची तबाही के बाद प्रांतीय सरकार ने मौसमी आपदा घोषित कर दी है।


खबर में बताया गया कि लगातार हो रही बारिश के कारण मरने वालों की संख्या 27 पर पहुंच गई है और 12 लोग घायल हुए हैं। खैबर पख्तूनख्वा के स्वात, मरदान और चारसड्डा जिलों में लोग हताहत हुए हैं। ज्यादातर मामले छत ढहने की घटनाओं से जुड़े हुए हैं।


पाकिस्तान मौसम विभाग ने रविवार को प्रांत के दूर-दराज इलाकों में फिर से गरज के साथ बारिश होने और ओले पड़ने का अनुमान जताया था। खैबर पख्तूनख्वा में बुधवार से ही भारी बारिश हो रही है जिससे अचानक बाढ़ आने के साथ ही भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं।