फांसी से बचने की नई चाल, अक्षय की पत्नी ने मांगा तलाक

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के बहुचर्चित निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले में फांसी की सजा पाए दोषी नित नए पैंतरे अपना रहे हैं। हालांकि उन्हें सफलता नहीं मिल पा रही है। इस बीच, चार दोषियों में से एक अक्षय की पत्नी ने इस आधार पर अक्षय से तलाक के लिए अर्जी दाखिल की है कि वह विधवा के रूप में जीवन नहीं बिताना चाहती। उल्लेखनीय है कि 20 मार्च को निर्भया के सभी दोषियों को तिहाड़ जेल में फांसी होने वाली है।


अक्षय की पत्नी ने बिहार के औरंगाबाद की अदालत में दाखिल अपनी तलाक याचिका में कहा है कि उसे पूरी जिंदगी दुष्कर्मी की विधवा के रूप में काटनी पड़ेगी और वह ऐसा नहीं चाहती है।



इतना ही नहीं अक्षय की पत्नी ने अर्जी में लिखा है कि उसका पति निर्दोष है। ऐसे में वह उसकी विधवा बनकर नहीं रहना चाहती। अक्षय की पत्नी ने हिन्दू विवाह अधिनियम 13.2.2 के अंतर्गत तलाक का मामला दायर किया है।



उल्लेखनीय है कि दोषियों के इन्हीं पैंतरों के चलते 3 बार उनकी फांसी टल चुकी है। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने चौथी बार डेथ वारंट 20 मार्च के लिए जारी किया है। यदि कोई बाधा नहीं आती है तो चारों दोषियों को तिहाड़ जेल में 20 मार्च को 5.30 बजे फांसी दी जाएगी।