नई दिल्ली। लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार से पूछा कि 50 बैंक डिफाल्टरों के नाम बताए। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि जिन लोगों ने बैंकों से चोरी की है उनको मैं पकड़-पकड़ कर वापस लाऊंगा।
मैंने प्रधानमंत्री की सरकार से ऐसे 50 लोगों के नाम पूछे हैं पर कोई जबाव नहीं मिल रहा है। वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इकॉनॉमी आफेंडर बिल हमारी सरकार लेकर आई है। ठाकुर ने कहा कि अपने पाप छुपाने के लिए आरोप लगाए जा रहे हैं। लोकसभा में प्रियंका गांधी द्वारा नीलाम की गई पेटिंग पर भी जमकर हंगामा हुआ।
राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर दागा सवाल- बताए 50 बैंक डिफाल्टर्स के नाम