बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपनी बेटी के जन्म की खबर देकर सभी को चौंका दिया था। शिल्पा शेट्टी का जन्म 15 फरवरी 2020 को हुआ था और 21 फरवरी को उन्होंने बच्ची के आने की खबर सोशल मीडिया के जरिए दी थी। शिल्पा ने अपनी बेटी का नाम समीशा रखा है। शिल्पा शेट्टी ने सेरोगेसी के जरिए दोबारा मां बनी हैं। बेटी के जन्म देने के बाद शिल्पा अपनी बेटी को होली के मौके पर घर भी ले जा चुकी हैं। अब शिल्पा की बेटी 1 महीने की हो गई हैं और उन्होंने इस मौके पर बेटी की एक और फोटो शेयर की। इस तस्वीर में शिल्पा शेट्टी अपनी बेटी का नन्हा हाथ थामे नजर आ रही हैं। इसके साथ ही राज कुंद्रा और उनके बेटे वियान कुंद्रा का भी हाथ देखा जा सकता है। इन चारों के हाथ तस्वीर को पूरा कर रहे हैं। यही वजह है कि, फैंस शिल्पा शेट्टी की इस तस्वीर को बेटी के आने के बाद पहली फैमिली फोटो बता रहे हैं। शिल्पा ने इस तस्वीर के साथ एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा, उन्होंने लिखा, 'तुम्हारा पहला पड़ाव, मेरी राजकुमारी समीशा। एक महीना पूरा करने की शुभकामनाएं। मैं तुमसे बेहद प्यार करती हूं।' बता दें कि शिल्पा शेट्टी ने बिजनेसमैन राज कुंद्रा से 2009 में शादी की थी। इन दोनों का एक बेटा वियान भी है, जिसका जन्म साल 2012 में हुआ था। शिल्पा जल्द ही फिल्म निकम्मा से बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं।
शिल्पा शेट्टी की बेटी हुई 1 महीने की, एक्ट्रेस ने फैमिली फोटो शेयर कर जताई खुशी