बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर जिसे कोरोना वायरस के इस दौर में विष कन्या का नाम दिया गया है, का चौथा कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव आया है। चौथा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने का मतलब है कि कनिका कपूर के शरीर में 20 दिन बाद भी कोरोना का संक्रमण बाकी है।
कनिका कपूर 9 मार्च को भारत आयी थी और उन्होंने भारत आने के बाद कई पार्टी और इंवेंट किए। इसके अलावा वो सेकड़ों लोगों से मिली थी। 20 मार्च को ये खबर सामने आयी कि कनिका कपूर को कोरोना वायरस का संक्रमण है।
कनिका कपूर पर ये आरोप लगा कि वह विदेश से लौटी थी और जानती थी ति कोरोना वायरस फैला हुआ है। भारत में भी कोरोना के मरीज दिन पर दिन बढ़ रहे हैं ऐसे में वह पार्टी करती रही और लोगों से मिलती रहीं। कनिका ने सेलेब्रिटी होने के बाद भी अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई। कनिका कपूर ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की बात खुद सोशल मीडिया पर शेयर की थी।