Yes Bank Case : ईडी ने किया शीर्ष उद्योगपतियों को पूछताछ के लिए तलब


नई दिल्ली/ मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एस्सेल समूह के प्रवर्तक सुभाष चंद्रा, जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल और इंडिया बुल्स के चेयरमैन समीर गहलोत समेत कुछ अन्य शीर्ष उद्योगपतियों को इस सप्ताह तलब किया है।


ईडी ने Yes Bank के प्रवर्तक राणा कपूर तथा अन्य के खिलाफ दायर मनीलांड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में इन उद्योगपतियों को तलब किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।


उन्होंने कहा कि डीएचएफएल के मुख्य प्रबंध निदेशक कपिल वाधवान के अलावा रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी को भी 19 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय के मुंबई स्थित दफ्तर में पूछताछ के लिए उपस्थित होने को कहा गया है। वाधवान को हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय ने एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया था।


ये उद्योगपति उन शीर्ष 5 कंपनियों का नेतृत्व करते हैं जिन्होंने संकट में फंसे Yes Bank से कर्ज लिया। ये कर्ज या तो लौटाए नहीं गए या फिर फंसे हुए हैं।


वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 6 मार्च को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि अनिल अंबानी समूह, एस्सेल, आईएलएफएस, डीएचएफएल और वोडाफोन को Yes Bank ने कर्ज दिया था और ये सभी ऋण फंसे हुए हैं।