85 संक्रमितों में से 76 एक ही मोहल्ले के, एक साथ 10 नए पॉजिटिव केस सामने आए

नागौर. शहर में गुरुवार को 10 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए। सभी हॉटस्पॉट बासनी के है। जिसमें 16 साल की बच्चे से लेकर 70 साल के बुजुर्ग तक शामिल हैं।  इधर एक राहत भरी खबर भी है। नागौर जिले का पहला मरीज बासनी निवासी को भी अस्पताल से छुट्‌टी दे दी गई है। हालांकि उसे क्वारेंटाइन किया गया है। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 85 पहुंच गया है। 


जानकारी है कि नागौर में 1049 सैम्पल नेगेटिव आ चुके है। बासनी में कोरोना के 76 पाॅजिटिव मरीज पाए गए। लाडनूं में 6, परबतसर क्षेत्र में 3 पॉजिटिव आ चुके हैं। कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। बासनी में मेडिकल टीम काम कर रही है। यहां भी तीन बार सर्वे किया गया है। ऐसे में बिना लक्षण और लक्षणों वाले जो मरीज है उनसे खतरा बढ़ रहा है। हालात यह है कि कई चिकित्सा कर्मी कई दिनों से लगातार काम कर रहे है और वह भी बिना क्वारेंटाइन हुए। उनकी जांच भी की गई है।


मेडिकल टीम पर भी संक्रमण का खतरा, शहर की गलियों में बैरिकेड लगाकर रोके गए है कई रास्ते, पुलिस तैनात
बासनी में मेडिकल टीम काम कर रही है। यहां भी तीन बार सर्वे किया गया है। ऐसे में बिना लक्षण और लक्षणों वाले जो मरीज है उनसे खतरा बढ़ रहा है। हालात यह है कि कई चिकित्सा कर्मी कई दिनों से लगातार काम कर रहे है और वह भी बिना क्वारेंटाइन हुए। उनकी जांच भी की गई है। लेकिन मेडिकल स्टाफ बिना रूके काम कर रहा है। ऐसे में संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है। इससे पहले भी महिला पुलिस कर्मी बासनी में तैनात थी।


बिना मास्क वालों पर अब की जाएगी सख्त कार्रवाई
लॉकडाउन घोषित है और सोशल डिस्टेसिंग की एडवाइजरी जारी है। आवश्यक कार्यों एवं दफ्तरों में कार्य करने वालों को घर से बाहर निकलना पड़ता हैं। ऐसे में मास्क लगाकर निकलना जरूरी है। बगैर मास्क वालों पर अब पुलिस और प्रशासन की सख्ती हाे गई है। क्योंकि बगैर मास्क वालों पर अब जिला मजिस्ट्रेट के साथ एडीएम, एसडाीएम, तहसीलदार, नायक तहसीलदार, पुलिस उप निरीक्षक, रेवन्यू इंस्पेक्टर, सीनियर इंस्पेक्टर सहित मंडी सेक्रेटरी सहित अन्य अधिकारी इस पर कार्रवाई कर सकते हैंं। इसके अलावा बगैर मास्क के पकड़े जाने पर सजा का भी प्रावधान है।


मकराना में भी सैंपल, एमएमवी घूमेगी
मकराना में भी अब सैम्पल लिए जाने की व्यवस्था कर दी गई है। इससे सैंपल लेने में तेजी आएगी। चिकित्सा विभाग ने इसकी पुष्टि की है। जानकारी है कि अब जिले में 8 बेस एंबुलेंस और 12 एमएमवी ग्रामीण इलाकों में जाएगी। ताकि लोगों को इलाज मिल सके। गौरतलब है कि लॉकडाउन के कारण कई लोग उपचार करवाने से वंचित रह रहे थे। इन्हीं के लिए यह सुविधा रहेगी।