इटैलियन मॉडल और एक्ट्रेस जॉर्जिया एंड्रियानी ने फिल्म 'गेस्ट इन लंदन' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि वह अपनी फिल्मों के कारण कम बल्कि अरबाज खान के साथ लिंकअप की खबरों के कारण ज्यादा चर्चा में रहती हैं। जॉर्जिया और अरबाज खान एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इनकी शादी की चर्चा भी अकसर होती रहती है। हाल ही में एक इंटरव्यू में जॉर्जिया एंड्रियानी ने अरबाज खान संग शादी को लेकर बात की है। जॉर्जिया ने कहा कि शादी की अफवाह आती रहती है। यह तब होता है जब आप किसी ऐसे व्यक्ति से जुड़े होते हैं जो इंडस्ट्री में काफी मशहूर होता है। मैंने अरबाज संग दोस्ती की तो मैंने यह भी एक्सेप्ट किया कि लोग बातें बनाएंगे। मैंने कई इंटरव्यू दिए जहां मेरे से मेरी पर्सनल लाइफ के बारे में पूछा गया। मैंने सभी का खुशी-खुशी जवाब भी दिया। लेकिन शादी की बात अफवाह है और मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।
जॉर्जिया का परिवार इस समय इटली में है जहां कोरोना वायरस के कारण हजारों लोगों की जान जा चुकी है। अपने परिवार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, मेरी फैमिली ठीक है और सुरक्षित है। लेकिन दुख की बात यह है कि मैं उनसे अभी नहीं मिल पाऊंगी क्योंकि इटली आने-जाने पर पूरी तरह से रोक है। इसलिए जब भी लॉकडाउन खत्म होगा और वहां जाने की इजाजत मिलेगी तो मैं वहां उनसे मिलूंगी और कम से कम एक सप्ताह उनके साथ बिताऊंगी। वहीं अरबाज संग काम करने के बारे में जॉर्जिया ने बताया, जब भी हमें एक अच्छी स्क्रिप्ट मिलेगी तो मैं अरबाज के साथ जरूर काम करूंगी। मुझे अरबाज संग काम करने में कोई परेशानी नहीं है। लेकिन स्क्रिप्ट हम दोनों के लिए अच्छी होनी चाहिए।