बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल के अफेयर की चर्चा सोशल मीडिया पर होती रहती हैं। दोनों की साथ में तस्वीरें वायरल होती रहती हैं। हालांकि दोनों ने कभी भी अपने रिलेशनशिप के बारें में बात नहीं की है। हाल ही में अथिया शेट्टी ने एक ओवर साइज शर्ट पहने कुछ तस्वीरें शेयर की है जिस पर उनके फैंस के अलावा केएल राहुल ने भी कमेंट किया है।
तस्वीर में व्हाइट कलर की ओवर साइज शर्ट पहने नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘पार्टी ऑफ टू।’ उनकी इस तस्वीर पर केएल राहुल ने लिखा- ‘अच्छी शर्ट है।’
केएल राहुल यह कमेंट देखकर फैंस ने उनके भी मजे लेना शुरू कर दिए। एक फैन ने लिखा- भाई आप ही की शर्ट है ना? वहीं, एक एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘हां मुझे पता है ये आपकी है राहुल।’ केएल राहुल और अथिया की डेटिंग की खबरें भी सोशल मीडिया पर चलती रहती हैं। दोनों को कई मौकों पर एक साथ स्पॉट किया जाता है। पिछले दिनों अथिया के बर्थडे पर केएल राहुल ने एक फोटो शेयर कर उन्हें विश किया था। कुछ दिन पहले सुनील शेट्टी ने भी कहा था मुझे मेरे बेटे की गर्लफ्रेंड पसंद है और अथिया जिसके साथ है मुझे वह भी पसंद है।
अथिया शेट्टी ने ओवरसाइज शर्ट पहने शेयर की तस्वीर, फैंस ने केएल राहुल से पूछा- आप ही की शर्ट है ना?