जयपुर. राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव के केस लगातार सामने आ रहे हैं। गुरुवार को 118 नए पॉजिटिव केस सामने आए। जिसमें जोधपुर में 83, जयपुर में 21, अजमेर में 4, चित्तौड़गढ़ में 3, कोटा और टोंक में 2-2, बारां, धौलपुर और अलवर में 1-1 संक्रमित मिला। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2556 पहुंच गया। वहीं दौ मौत के मामले भी सामने आए। जिसमें जयपुर और चित्तौड़ में 1-1 मौत हुई।
पहला मौत का केस जयपुर में सामने आया। जहां चांदी की टकसाल के पास रहने वाले 67 साल के बुजुर्ग की हुई। वहीं दूसरी मौत चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा कस्बे के 45 साल के व्यापारी की हुई। जिन्हे शुक्रवार सुबह गंभीर हालत में उदयपुर ले गए थे। शनिवार को इनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। रविवार और सोमवार को वेंटिलेटर पर थे। आज सुबह मौत हो गई।
इससे पहले बुधवार को 74 नए पॉजिटिव केस सामने आए। जिसमें जयपुर में 22, जोधपुर में 13, अजमेर में 11, पाली में 9, चित्तौड़गढ़ में 8, कोटा में 3, धोलपुर और भीलवाड़ा में 2-2, नागौर, भरतपुर, उदयपुर और बांसवाड़ा में 1-1 संक्रमित मिला।
12 घंटे में पांच की मौत
वहीं दिन की पहली मौत जयपुर के रामगंज में रहने वाले 55 साल की महिला की हुई। जिन्हे डायबिटीज की शिकायत थी। वहीं दूसरी मौत जौहरी बाजार में रहने वाली 67 साल की बुजुर्ग महिला की हुई। जिन्हे 22 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इसके साथ तीसरी मौत सुभाष चौक क्षेत्र में 67 साल की महिला की हुई। जो कैंसर की बीमारी से जूझ रही थीं। वहीं चौथी मौत सोडाला सत्येंद्र कॉलोनी निवासी 54 वर्षीय व्यक्ति की हुई। जिसे फिल्हाल चिकित्सा विभाग द्वारा जारी आंकड़ों में शामिल नहीं किया गया है। पांचवी मौत जयपुर में चांदी की टकसाल के पास रहने वाले 67 साल के बुजुर्ग की हुई।
33 में से 29 जिलों में पहुंचा कोरोना
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 903 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 543 (इसमें 47 ईरान से आए), कोटा में 194, अजमेर में 150, टोंक में 134, भरतपुर में 111, नागौर में 118, बांसवाड़ा में 64, जैसलमेर में 49 (इसमें 14 ईरान से आए), झुंझुनूं में 42, झालावाड़ में 40, बीकानेर में 37, भीलवाड़ा में 37 मरीज मिले हैं। उधर, दौसा में 21, चूरू में 14, हनुमानगढ़ में 11, सवाईमाधोपुर में 8, चित्तौड़गढ़ में 19, अलवर में 8, डूंगरपुर में 6, सीकर में 6, उदयपुर में 8, धौलपुर में 12, करौली में 3, पाली में 12, बाड़मेर और प्रतापगढ़ में 2-2 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। वहीं बारां और राजसमंद में 1-1 संक्रमित मिला है।
अब तक 58 लोगों की मौत
राजस्थान में कोरोना से अब तक 58 लोगों की मौत हुई है। इनमें पांच कोटा, दो भीलवाड़ा, 34 जयपुर (जिसमें दो यूपी से), सात जोधपुर, दो सीकर, दो भरतपुर, एक चित्तौड़गढ़, एक अलवर, एक बीकानेर, एक नागौर और एक टोंक में हो चुकी है। भीलवाड़ा में पहली मौत 73 वर्षीय बुजुर्ग की हुई थी। वह डायलिसिस पर थे। दूसरी मौत भी भीलवाड़ा में एक 60 साल के व्यक्ति की हुई। उसकी भी तबीयत ठीक नहीं थी। तीसरी मौत अलवर के रहने वाले 85 साल के बुजुर्ग की हुई। उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ था। चौथी मौत बीकानेर में 60 साल की महिला की हुई। वहीं पांचवी मौत जयपुर में 82 साल के बुजुर्ग की हुई।
छठी मौत कोटा में एक 60 साल के बुजुर्ग की हुई। उन्हें निमोनिया की शिकायत थी। वहीं प्रदेश में सातवीं मौत जोधपुर में 77 साल के बुजुर्ग की हुई। आठवीं मौत जयपुर के रामगंज में रहने वाली 65 साल की महिला की हुई। वहीं नौंवी मौत जयपुर के रामगंज इलाके में 62 साल के बुजुर्ग की हुई। इसके बाद 10वीं मौत 13 साल की बच्ची की हुई। उसे निमोनिया की शिकायत थी।
इसके बाद 11वीं मौत टोंक में 60 साल के बुजुर्ग की हुई। वहीं 12वीं मौत जयपुर रामगंज की रहने वाली एक 65 साल की बुजुर्ग की हुई। जिसके बाद 13वीं मौत कोटा में रहने वाली 70 साल की महिला की हुई। वहीं 14वीं मौत भट्टा बस्ती में 65 साल का बुजुर्ग की हुई। जो शहीद इंद्रा ज्योति नगर का रहने वाला था। 11 अप्रैल को आईसीयू में एडमिट था। जो एक दिन पहले पॉजिटिव आया था। जिसकी बुधवार देर रात मौत हो गई। इसके दो बेटे भी आइसोलेशन में भर्ती है। जिसके 16 अप्रैल को सुपुर्दे खाक किया गया।
पंद्रहवी मौत जोधपुर में 53 साल के कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की हुई। प्रदेश में 16वीं मौत एक 22 साल के लड़के की हुई। जो जयपुर के गुल्जार मस्जिद घाटगेट का रहने वाला था। जिसके बाद 17वीं मौत भी जयपुर में हुई। वहीं 18वीं मौत 76 साल के बुजुर्ग की एसएमएस अस्पताल में हुई। साथ ही 19वीं मौत जयपुर में 47 साल के युवक की हुई।
20वीं वहीं जयपुर के तेलीपाड़ा निवासी एक 48 साल की महिला की मौत हो गई थी। जिनकी रिपोर्ट मौत के बाद पॉजिटिव मिली। 21वीं मौत शास्त्री नगर में एक 53 साल के बुजुर्ग की हुई। वहीं 22वीं मौत राजपार्क गली नंबर 1 निवासी 62 साल के एक व्यक्ति की हो गई। जो सीके बिड़ला में भर्ती थे। वहीं 23वीं मौत एक 65 साल के व्यक्ति की हुई। जो गलता गेट के रहने वाले थे। उन्हे 11 अप्रैल को पॉजिटिव आने के बाद एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जिसके बाद 24वीं मौत नागौर की रहने वाली 62 साल की बुजुर्ग की हुई। जिन्हे 18 अप्रैल को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। 19 अप्रैल की सुबह उनकी मौत हो गई। जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई। वहीं 25वीं मौत कोटा में 65 साल की महिला की हुई। जानकारी अनुसार महिला को 19 अप्रैल को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था। जिनकी रिपोर्ट 20 अप्रैल को पॉजिटिव पाई गई।
26वीं मौत रामगंज में रहे वाले एक 64 साल के बुजुर्ग की हुई। जिसे 18 अप्रैल को भर्ती करवाया गया था। बुजुर्ग को अस्थमा की बीमारी थी। 27वीं मौत भरतपुर जिले के पथेना भुसावर में हुई। जहां महिला की एसएमएस जयपुर में मौत और गांव में अंतिम संस्कार के बाद कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। राज्य में 28वीं मौत लक्ष्मणगढ़ के रहने वाले एक बुजुर्ग की हुई। जिसकी रिपोर्ट मौत के बाद पॉजिटिव पाई गई। 29वीं मौत जयपुर जिले के जमवारामगढ़ के रहने वाले 75 साल के बुजुर्ग की हुई। 30वीं मौत जयपुर के रामगंज में 60 साल के व्यक्ति की हुई। जो 22 अप्रैल को एसएमएस में भर्ती करवाए गए थे। 23 अप्रैल को रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इसी दौरान उनकी मौत हो गई।
31वीं मौत जयपुर के एमडी रोड पर रहने वाले 60 साल के व्यक्ति की हुई। जो एसएसएस की इमरजेंसी में भर्ती थे। जिनकी मौत 23 अप्रैल को हो गई थी। जिसके बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 32वीं मौत जयपुर के आदर्श नगर में रहने वाली 75 साल की महिला की हुई। जो 18 अप्रैल को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाई गई थीं। 21 अप्रैल को रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं 24 अप्रैल को मौत हो गई। वहीं राज्य में 33वीं मौत जयपुर रामगंज में रहने वाली 65 साल की बुजुर्ग महिला की हुई। 34वीं मौत कोटा में 32 साल के युवक की हुई। जिसके कई और बीमारियां भी थीं।
35वीं मौत जोधपुर में एक 65 वर्षीय कोरोना संक्रमित की हुई। साथ ही 36वीं मौत जोधपुर में एक 60 वर्षीय महिला की हुई। 37वीं मौत जयपुर में एक 50 साल के व्यक्ति की हुई। जिनकी मौत 25 अप्रैल को हो गई थी। 26 को रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। 38वीं मौत जयपुर घाटगेट निवासी 55 साल की महिला की हुई। जो 24 अप्रैल को मृत्यू होने के बाद अस्पताल लाई गईं थी। जिसके बाद रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। वहीं 39वीं सीकर के 29 साल के युवक की रिकॉर्ड की गई। जिसे 21 अप्रैल को एसएमएस में भर्ती करवाया गया था। 24 अप्रैल को युवक की मौत हो गई थी। 40वीं मौत जोधपुर में 65 साल की महिला की हुई। जो 25 अप्रैल को पॉजिटिव पाई गई। जिनकी 26 अप्रैल को मौत हो गई।
41वीं मौत उत्तरप्रदेश के रहने वाले 16 साल के बच्चे की हुई। जो 25 मार्च से अस्पताल में भर्ती था। जो 26 अप्रैल को पॉजिटिव पाया गया। इसी दिन बच्चे की मौत हो गई। 42वीं मौत सूरजपोल के रहने वाले 28 साल के युवक की हुई। जिसे 24 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। 43वीं मौत हीदा की मोरी की रहने वाली 62 साल की महिला की हुई। वहीं 44वीं मौत हाजी कॉलोनी की 24 साल की लड़की की हुई। जिसकी डिलिवरी के दौरान मौत हो गई थी। रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। 45वीं मौत भरतपुर जिले के हिसामडा तहसील वैर की रहने वाली 20 वर्षीय एक गर्भवती महिला की प्रसव के दौरान हुई। जिसका रिपोर्ट मौत के बाद पॉजिटिव पाई गई। बच्चा भी मृत अवस्था में पैदा हुआ। 46वीं मौत जयपुर लुणियावास निवासी 38 साल के व्यक्ति की हुई। वहीं 47वीं मौत जोधपुर में नई सड़क निवासी 56 वर्षीय बुजुर्ग की हुई। वहीं 48वीं मौत जयपुर जिले के शाहपुरा में 44 साल की महिला की हुई। वहीं 49वीं मौत कोटा में 70 साल के बुजुर्ग व्यक्ति की हुई। वहीं 50वीं मौत जयपुर में हुई।
राजस्थान में कोरोना से अब तक 46 लोगों की मौत हुई है। इनमें चार कोटा, दो भीलवाड़ा, 27 जयपुर (जिसमें दो यूपी से), पांच जोधपुर, दो सीकर, दो भरतपुर, एक अलवर, एक बीकानेर, एक नागौर और एक टोंक में हो चुकी है। भीलवाड़ा में पहली मौत 73 वर्षीय बुजुर्ग की हुई थी। वह डायलिसिस पर थे। दूसरी मौत भी भीलवाड़ा में एक 60 साल के व्यक्ति की हुई। उसकी भी तबीयत ठीक नहीं थी। तीसरी मौत अलवर के रहने वाले 85 साल के बुजुर्ग की हुई। उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ था। चौथी मौत बीकानेर में 60 साल की महिला की हुई। वहीं पांचवी मौत जयपुर में 82 साल के बुजुर्ग की हुई।
छठी मौत कोटा में एक 60 साल के बुजुर्ग की हुई। उन्हें निमोनिया की शिकायत थी। वहीं प्रदेश में सातवीं मौत जोधपुर में 77 साल के बुजुर्ग की हुई। आठवीं मौत जयपुर के रामगंज में रहने वाली 65 साल की महिला की हुई। वहीं नौंवी मौत जयपुर के रामगंज इलाके में 62 साल के बुजुर्ग की हुई। इसके बाद 10वीं मौत 13 साल की बच्ची की हुई। उसे निमोनिया की शिकायत थी।
इसके बाद 11वीं मौत टोंक में 60 साल के बुजुर्ग की हुई। वहीं 12वीं मौत जयपुर रामगंज की रहने वाली एक 65 साल की बुजुर्ग की हुई। जिसके बाद 13वीं मौत कोटा में रहने वाली 70 साल की महिला की हुई। वहीं 14वीं मौत भट्टा बस्ती में 65 साल का बुजुर्ग की हुई। जो शहीद इंद्रा ज्योति नगर का रहने वाला था। 11 अप्रैल को आईसीयू में एडमिट था। जो एक दिन पहले पॉजिटिव आया था। जिसकी बुधवार देर रात मौत हो गई। इसके दो बेटे भी आइसोलेशन में भर्ती है। जिसके 16 अप्रैल को सुपुर्दे खाक किया गया।
पंद्रहवी मौत जोधपुर में 53 साल के कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की हुई। प्रदेश में 16वीं मौत एक 22 साल के लड़के की हुई। जो जयपुर के गुल्जार मस्जिद घाटगेट का रहने वाला था। जिसके बाद 17वीं मौत भी जयपुर में हुई। वहीं 18वीं मौत 76 साल के बुजुर्ग की एसएमएस अस्पताल में हुई। साथ ही 19वीं मौत जयपुर में 47 साल के युवक की हुई।
20वीं वहीं जयपुर के तेलीपाड़ा निवासी एक 48 साल की महिला की मौत हो गई थी। जिनकी रिपोर्ट मौत के बाद पॉजिटिव मिली। 21वीं मौत शास्त्री नगर में एक 53 साल के बुजुर्ग की हुई। वहीं 22वीं मौत राजपार्क गली नंबर 1 निवासी 62 साल के एक व्यक्ति की हो गई। जो सीके बिड़ला में भर्ती थे। वहीं 23वीं मौत एक 65 साल के व्यक्ति की हुई। जो गलता गेट के रहने वाले थे। उन्हे 11 अप्रैल को पॉजिटिव आने के बाद एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जिसके बाद 24वीं मौत नागौर की रहने वाली 62 साल की बुजुर्ग की हुई। जिन्हे 18 अप्रैल को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। 19 अप्रैल की सुबह उनकी मौत हो गई। जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई। वहीं 25वीं मौत कोटा में 65 साल की महिला की हुई। जानकारी अनुसार महिला को 19 अप्रैल को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था। जिनकी रिपोर्ट 20 अप्रैल को पॉजिटिव पाई गई।
26वीं मौत रामगंज में रहे वाले एक 64 साल के बुजुर्ग की हुई। जिसे 18 अप्रैल को भर्ती करवाया गया था। बुजुर्ग को अस्थमा की बीमारी थी। 27वीं मौत भरतपुर जिले के पथेना भुसावर में हुई। जहां महिला की एसएमएस जयपुर में मौत और गांव में अंतिम संस्कार के बाद कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। राज्य में 28वीं मौत लक्ष्मणगढ़ के रहने वाले एक बुजुर्ग की हुई। जिसकी रिपोर्ट मौत के बाद पॉजिटिव पाई गई। 29वीं मौत जयपुर जिले के जमवारामगढ़ के रहने वाले 75 साल के बुजुर्ग की हुई। 30वीं मौत जयपुर के रामगंज में 60 साल के व्यक्ति की हुई। जो 22 अप्रैल को एसएमएस में भर्ती करवाए गए थे। 23 अप्रैल को रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इसी दौरान उनकी मौत हो गई।
31वीं मौत जयपुर के एमडी रोड पर रहने वाले 60 साल के व्यक्ति की हुई। जो एसएसएस की इमरजेंसी में भर्ती थे। जिनकी मौत 23 अप्रैल को हो गई थी। जिसके बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 32वीं मौत जयपुर के आदर्श नगर में रहने वाली 75 साल की महिला की हुई। जो 18 अप्रैल को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाई गई थीं। 21 अप्रैल को रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं 24 अप्रैल को मौत हो गई। वहीं राज्य में 33वीं मौत जयपुर रामगंज में रहने वाली 65 साल की बुजुर्ग महिला की हुई। 34वीं मौत कोटा में 32 साल के युवक की हुई। जिसके कई और बीमारियां भी थीं।
35वीं मौत जोधपुर में एक 65 वर्षीय कोरोना संक्रमित की हुई। साथ ही 36वीं मौत जोधपुर में एक 60 वर्षीय महिला की हुई। 37वीं मौत जयपुर में एक 50 साल के व्यक्ति की हुई। जिनकी मौत 25 अप्रैल को हो गई थी। 26 को रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। 38वीं मौत जयपुर घाटगेट निवासी 55 साल की महिला की हुई। जो 24 अप्रैल को मृत्यू होने के बाद अस्पताल लाई गईं थी। जिसके बाद रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। वहीं 39वीं सीकर के 29 साल के युवक की रिकॉर्ड की गई। जिसे 21 अप्रैल को एसएमएस में भर्ती करवाया गया था। 24 अप्रैल को युवक की मौत हो गई थी। 40वीं मौत जोधपुर में 65 साल की महिला की हुई। जो 25 अप्रैल को पॉजिटिव पाई गई। जिनकी 26 अप्रैल को मौत हो गई।
41वीं मौत उत्तरप्रदेश के रहने वाले 16 साल के बच्चे की हुई। जो 25 मार्च से अस्पताल में भर्ती था। जो 26 अप्रैल को पॉजिटिव पाया गया। इसी दिन बच्चे की मौत हो गई। 42वीं मौत सूरजपोल के रहने वाले 28 साल के युवक की हुई। जिसे 24 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। 43वीं मौत हीदा की मोरी की रहने वाली 62 साल की महिला की हुई। वहीं 44वीं मौत हाजी कॉलोनी की 24 साल की लड़की की हुई। जिसकी डिलिवरी के दौरान मौत हो गई थी। रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। 45वीं मौत भरतपुर जिले के हिसामडा तहसील वैर की रहने वाली 20 वर्षीय एक गर्भवती महिला की प्रसव के दौरान हुई। जिसका रिपोर्ट मौत के बाद पॉजिटिव पाई गई। बच्चा भी मृत अवस्था में पैदा हुआ।
46वीं मौत जयपुर लुणियावास निवासी 38 साल के व्यक्ति की हुई। वहीं 47वीं मौत जोधपुर में नई सड़क निवासी 56 वर्षीय बुजुर्ग की हुई। वहीं 48वीं मौत जयपुर जिले के शाहपुरा में 44 साल की महिला की हुई। वहीं 49वीं मौत कोटा में 70 साल के बुजुर्ग व्यक्ति की हुई। वहीं 50वीं मौत जयपुर में हुई।
51वीं मौत कोटा में एक 60 साल के बुजुर्ग व्यक्ति की मौत भी हो गई। जिन्हे 27 अप्रैल को भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। 52वीं मौत जोधपुर में बम्बा मौहल्ला निवासी 70 वर्षीय व्यक्ति की हुई। उनकी महात्मा गांधी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वे करोना संक्रमित थे और वे लंबे समय से गुर्दा रोग से भी पीड़ित थे। 53वीं मौत जयपुर के रामगंज में रहने वाले 55 साल की महिला की हुई। जिन्हे डायबिटीज की शिकायत थी। 54वीं मौत जौहरी बाजार में रहने वाली 67 साल की बुजुर्ग महिला की हुई। जिन्हे 22 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
55वीं मौत सुभाष चौक क्षेत्र में 67 साल की महिला की हुई। जो कैंसर की बीमारी से जूझ रही थीं। 56वीं मौत सोडाला सत्येंद्र कॉलोनी निवासी 54 वर्षीय व्यक्ति की हुई। जिसे फिल्हाल चिकित्सा विभाग द्वारा जारी आंकड़ों में शामिल नहीं किया गया है। 57वीं मौत जयपुर में चांदी की टकसाल के पास रहने वाले 67 साल के बुजुर्ग की हुई। 58वीं मौत चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा कस्बे के 45 साल के व्यापारी की हुई।
क्वारैंटाइन सेंटर्स पर नाेडल अधिकारी लगाए गए, पुलिस भी तैनात की जाएगी
काेराेना वाॅरियर्स पर हाे रहे हमलाें काे राेकने और इनके सामने आ रही परेशानियाें के समाधान के लिए पुलिस मुख्यालय में काेराेना वार हेल्प लाइन सेंटर खाेला गया है। इसका नाेडल अधिकारी आईजी विशाल बंसल काे बनाया गया है। इसके साथ ही जिला स्तर पर भी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी काे नाेडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। ये हेल्प लाइन सेंटर 24 घंटे काम करेगी। इसमें तीन पारियाें में अधिकारियाें काे लगाया गया है। इसके साथ ही गत 30 दिन में 116 जगहाें पर काेराेना वाॅरियर्स पर हमले हाेने के चलते अब काेराेना संदिग्ध मरीजाें का इलाज कर रहे वाॅरियर्स काे भी पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है। जयपुर सहित सभी जिलाें में जहां काेराेना संक्रमित और काेराेना संक्रमित संदिग्ध व्यक्ति काे इलाज के लिए रखा गया है वहां संबंधित जिले की पुलिस लाइन से जाप्ता तैनात किया गया है। एडीजी क्राइम बीएल साेनी ने बताया कि काेराेना वाॅरियर्स काे किसी भी तरह की परेशानी हाे रही है ताे वे हेल्प लाइन सेंटर 8764870473 पर काॅल कर सूचना दे सकते हैं। जयपुर में पुलिस मुख्यालय में बनाए गए काेराेना वार हेल्प लाइन में तीन इंस्पेक्टर्स काे तैनात किया गया है।
जहां भी संक्रमित, वहां सुरक्षा के लिए लगाई पुलिस फाेर्स
प्रदेश में जहां पर भी काेराेना संक्रमित काे भर्ती किया गया है या काेराेना संदिग्ध काे क्वारैंटाइन किया गया है उनका इलाज कर रहे काेराेना वाॅरियर्स के लिए पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है। इन स्थानाें पर तैनात डाॅक्टर्स, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, आशा सहयाेगिनियाें, व काेराेना से लड़ हरे अग्रिम पंक्ति के याेद्धाओं काे समुचित सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है।