लंदन ब्रिटेन में कोरोना वायरस संकट के दौरान पार्टी देने के मामले में नौसेना के एक कमांडर को छुट्टी पर भेज दिया गया है। दरअसल अपने पनडुब्बी दल के कर्मियों को उनकी वापसी पर पार्टी देने के मामले में नौसेना के एक कमांडर को छुट्टी पर भेज दिया गया है। इस पार्टी के दौरान भौतिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) बनाए रखने के नियम की अनदेखी की गई। मीडिया में शुक्रवार को आई खबरों में यह जानकारी दी गई।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में यह साफ दिखाई दे रहा है कि पनडुब्बी एचएमएस ट्रेंचेंट के कर्मी डीजे की धुनों पर नाच रहे हैं। वे मेजों पर बैठकर दावत का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं।
ब्रिटेन: लॉकडाउन के दौरान पार्टी देने पर नौसेना के कमांडर को छुट्टी पर भेजा गया