छात्रों और प्रवासियों को लाने के लिए बिहार में 19 नोडल अधिकारी तैनात

पटना. केंद्र सरकार की ओर से लॉकडाउन में दी गई छूट को देखते हुए बिहार में आपदा प्रबंधन विभाग ने दूसरे राज्यों के लिए 19 नोडल अफसरों की तैनाती कर दी है। ये अधिकारी उन राज्यों में फंसे हुए बिहार के छात्रों, मजदूर, टूरिस्ट और श्रद्धालुओं समेत अन्य लोगों की समस्याओं के समाधान के साथ-साथ उन्हें वापस लाने की योजना पर भी काम करेंगे।


आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के लिए पलका सहनी और शैलेंद्र कुमार, जम्मू-कश्मीर व लद्दाख के लिए शैलेंद्र कुमार, पंजाब के लिए मानवजीत सिंह ढिल्लो, हरियाणा के लिए दिवेश सेहरा, राजस्थान के लिए प्रेम सिंह मीणा, गुजरात के लिए बी. कार्तिकेय और उत्तराखंड के लिए विनोद सिंह गुंजियाल को नोडल अफसर नियुक्त किया गया है।


इसी प्रकार आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लिए रामचंद्र डू, तमिलनाडु और पुडुचेरी के लिए के. सेंथिल कुमार, कर्नाटक के लिए प्रतिमा एस.वर्मा, महाराष्ट्र और गोवा के लिए आदेश तितरमारे, केरल के लिए डॉ. सफीना एएन., उत्तर प्रदेश के लिए विनोद सिंह गुंजियाल और अनिमेष पराशर, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए मयंक बरबड़े, उड़ीसा के लिए अनिरुद्ध कुमार, झारखंड के लिए चंद्रशेखर, पश्चिम बंगाल के लिए आईपीएस अफसर किम को नोडल अफसर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके आलावा असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के लिए आनंद शर्मा को नोडल अधिकारी बनाया गया है।


बिहार प्रशासनिक सेवा के 6 अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी
कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए बिहार सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 6 अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा गुरुवार को जारी किए गए आदेश के अनुसार ये सभी अधिकारी मेडिकल प्रबंधन की व्यवस्था और इससे संबंधित विभिन्न गतिविधियों के लिए स्वास्थ्य विभाग में गठित प्रकोष्ठों में तत्काल प्रभाव से अपनी जिम्मेदारी संभाल लेंगे। बिहार प्रशासनिक सेवा के इन अधिकारियों में शामिल हैं सुधांशु कुमार चौबे, अजीत कुमार सिंह, नजर हुसैन, भानु प्रकाश सिंह, सुनील कुमार झा और ओमप्रकाश महतो।