भवानीगढ़ . संगरूर जिले के गांव रामपुरा में शुक्रवार को उस वक्त दहशत का माहौल बन गया, जब यहां एक दीवार पर एक खत चिपकायामिला। इस पर लिखा है, 'अल्लाह हू अकबर, मुझे कोरोना वायरस का संक्रमण है। अब मैं इस गांव के अन्य लोगों में भी वायरस फैलाकर बदला लूंगा। मैं अब तक 40 लोगों को मिल चुका हूं और सबको मार ही मरूंगा।' गांव की पंचायत ने तुरंत सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दीवार पर लगा पोस्टर कब्जे में ले लिया है। लाल रंग की स्याही से लिखे पोस्टर पर अज्ञात व्यक्ति ने लिखा है कि वह अब तक 40 से अधिक व्यक्तियों को मिल चुका है। उसे कोई नहीं ढूंढ सकता। वह सभी को मारकर ही मरेगा। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं है। यह किसी व्यक्ति ने जान-बूझकर माहौल को खराब करने के लिए साजिश के तहत पोस्टर लगाया है। यह गांव के लोगों में धर्म के नाम पर नफरत फैलाने की साजिश है। इसकी गंभीरता से जांच की जानी चाहिए। वही थाना प्रमुख भवानीगढ़ रमनदीप सिंह ने कहा कि पुलिस ने पोस्टर को सैनिटाइज करके अपने कब्जे में ले लिया है। मामला उच्च अधिकारियों के ध्यान में लाया गया है। पुलिस पूरी गंभीरता से जांच कर रही है।
दीवार पर चिपका मिला खत, लिखा है-मुझे है कोरोना वायरस, 40 लोगों को मिल चुका हूं, सबको मार ही मरूंगा...