दो दिन में 493 विदेशी भेजे गए: जालंधर में मेयर का ओएसडी पॉजिटिव मिला, इलाका सील; लुधियाना में राशन के लिए हंगामा

जालंधर. पंजाब में कोरोना संक्रमण के अब तक 256 केस सामने आए हैं। राज्य के विभिन्न जिलों में 16 लोगों की मौत भी हो चुकी है, वहीं 38 ठीक होकर घर लौट चुके हैं। खेती और प्रवासी मजदूरों के रहने-खाने की व्यवस्था की शर्त के साथ पहले से खुली इंडस्ट्री को छोड़कर कहीं कोई ढील नहीं है। साथ ही लॉकडाउन में फंसे विदेशी और दूसरे राज्यों के लोगों को भी उनके घर भेजे जाने का सिलसिला जारी है।
अमृतसर: 243 विदेशी नागरिकों को आज विशेष फ्लाइट से भेजा 
अमृतसर से विशेष विमान से बुधवार को 243 विदेशी नागरिकों को कनाडा रवाना किया गया। इससे पहले मंगलवार को 250 ब्रिटिश नागरिकों को लंदन भेजा गया था। पंजाब के विशेष मुख्‍य सचिव केबीएस सिद्धू ने बताया कि इन 243 नागरिकों को लेने कतर एयरवेज का विशेष विमान आया था। यह विशेष फ्लाइट दोहा के रास्ते कनाडा के मॉन्ट्रियल जाएगी।


जालंधर: मेयर के ओएसडी की रिपोर्ट पॉजिटिव


जालंधर में मंगलवार देर शाम मेयर जगदीश राजा के ओएसडी हरप्रीत सिंह वालिया की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उनका इलाका सील कर दिया। इस इलाके में रहने वाले मेयर समेत विधायक राजिंदर बेरी, उनकी पत्नी उमा और करीबियों के सैंपल लिए जाएंगे। दअरसल, सेंट्रल टाउन में ही नगर निगम का मुख्यालय है। उसके साथ पूर्व मंत्री और भाजपा नेता मनोरंजन कालिया का घर है। कुछ दूरी पर मौजूदा विधायक राजिंदर बेरी का भी घर है। ऐसे में प्रशासन कोई रिस्क नहीं लेना चाहता।
उधर, जालंधर जिले के सभी 840 गांवों में लोगों ने संक्रमण को रोकने के लिए रास्ता बंद करके नाका लगा रखा है। यहां 24 घंटे गांव के युवा पहरा देते हैं। अब गांवों में महिलाएं भी पहरेदारी करती नजर आएंगी, ताकि किसी भी बाहरी व्यक्ति विशेषकर महिलाओं को रोका जा सके। 
बटाला: पंचायत का छह फीट की दूरी का फरमान, सरपंच ने दिए चार मंत्र
गुरदासपुर जिले के छीना गांव की पंचायत ने लोगों के बीच 6 फीट की दूरी रखने का प्रस्ताव पारित किया। गांव के लोगों की दूरी के पालन करने की फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। अब तक 80 हजार लाइक मिल चुके हैं। पंचायत ने यह भी फैसला लिया है कि अगर कोई परिवार छह फीट की दूरी के नियम का उल्लंघन करेगा तो उसको पंचायत की ओर से दी जाने वाली सुविधाएं वापस ले ली जाएंगी। इसके लिए गांव के युवा सरपंच पंथदीप सिंह ने खुद ग्रामीणों को ट्रेनिंग दे रहे हैं। गांव में चार कैंप लगाए गए हैं। एक बार में कैंप में 254 लोगों को छह फीट दूरी पर गोले पर खड़ाकर ट्रेनिंग दी जाती है कि हर दस मिनट के बाद अपने हाथ धोएं, बाहर निकलने पर मुंह पर मास्क लगाएं, एक-दूसरे के साथ शारीरिक दूरी छह फीट रखी जाए और  घर को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाए।


लुधियाना: पीने के पानी के लिए लोगों ने खाली बाल्टियां लेकर किया प्रदर्शन
लुधियाना शहर के बाहरी इलाकों में पेयजल की किल्लत होनी शुरू हो गई है। यहां वार्ड 29 की दो कॉलोनियों में 250 घरों को 15 दिन से पेयजल नहीं मिल रहा। ऐसे में परेशान लोग पेयजल के लिए या तो उन घरों में जा रहे हैं जहां पर सबमर्सिबल लगे हैं या फिर कॉलोनी से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर ट्यूबवेल के पास जा रहे हैं। दूसरी ओर पार्षद पर भी मदद नहीं करने का आरोप लगाते हुए परेशान लोगों ने खाली बाल्टियां लेकर प्रदर्शन किया। इस बारे में पार्षद प्रभजोत कौर ने बताया कि ट्यूबवेल खराब होने के कारण यह दिक्कत आई है। खन्ना: राशन बांटने के लिए पूर्व पार्षद ने लगाया टेंट, भीड़ जुटने के बाद हंगामा हुआ
खन्ना में कांग्रेस के पूर्व पार्षद कृष्ण पाल ने राशन बांटने के लिए दफ्तर के बाहर टेंट गाड़ दिया और सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटा ली। इसके बाद पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा। इस दौरान पुलिस के सामने ही कुछ महिलाओं ने राशन वितरण में भेदभाव का आरोप लगाकर हंगामा किया।