एक ही परिवार के 8 लोग पॉजिटिव मिले, इंदौर से संक्रमित होकर आने की आशंका झालावाड़. कोरोना से अछूते चल रहे

झालावाड़ पिछले 24 घंटे में 8 केस मिले। जिसमें गुरुवार सुबह 7 केस पॉजिटिव पाए गए। वहीं बुधवार रात एक केस सामने आया था। ये सभी केस झालावाड़ के पिड़ावा कस्बे में सामने आए हैं। जो एक ही परिवार के हैं। जिसके बाद मेडिकल स्टाफ सहित करीब 120 लोगों आइसोलेशन के लिए भेजे गए। इन मरीजों की इंदौर से संक्रमित होकर आने की आशंका है। इनमें से दो शादी की खरीदारी के लिए 18 मार्च को इंदौर गए थे। पिड़ावा के आठ मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे नगरपालिका क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है। यह कर्फ्यू 15 अप्रैल रात 12 बजे तक रहेगा। संपूर्ण क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित किया गया है।


4 दिन पहले एक महिला की हार्ट अटैक से हुई थी मौत
पिड़ावा के दललेपुरा मोहल्ले में 4 दिन पहले एक महिला की मौत हो गई थी, हालांकि महिला की मौत का कारण हार्ट अटैक होना बताया गया था, लेकिन उसे भी सर्दी जुकाम, बुखार के लक्षण थे। साथ ही परिवार के अन्य लोगों में भी आसपास के लोगों ने यह लक्षण देखे थे। इसके बाद उन्होंने स्थानीय प्रशासन व चिकित्सा विभाग को सूचना दी। इसके बाद मेडिकल टीम और पुलिस सोमवार रात को दललेपुरा मोहल्ला पहुंची और चार जनों को स्थानीय अस्पताल लेकर आई। यहां जांच करने पर चारों को संदिग्ध मानते हुए उसी दिन झालावाड़ रैफर कर दिया गया। मंगलवार को झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में चारों की कोरोना वायरस की स्क्रीनिंग जांच की गई। स्क्रीनिंग जांच में तीन जने कोरोना के संदिग्ध मिले। इस पर तीनों को कन्फर्मेट्री टेस्ट के लिए दुबारा सैंपल लेकर जयपुर भेजा गया। इसके बाद तीनों मरीजों को कोटा रैफर कर दिया गया। बुधवार को जयपुर से रिपोर्ट आने पर एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला। गुरुवार सुबह 7 अन्य पॉजिटिव मिले।


पिड़ावा के 2200 घरों में 12811 लोगों का सर्वे 
नगरपालिका क्षेत्र पिड़ावा के 15 वार्डों के 2200 घरों में 12811 व्यक्तियों का सर्वे किया गया। टीम में डॉक्टर व अन्य स्टाफ सहित 41 मौजूद थे। सर्वे के पश्चात आने वाले सभी सर्वे टीम सदस्यों का सेनेटाइज किया गया तथा उनके द्वारा पहने गए ग्लब्स, मास्क, कैप, पीपीई किट को बायोमेडिकल वेस्ट की गाइड लाइन के अनुसार संकलित कर निस्तारण के लिए भिजवाए गए। सर्वे टीम एवं मैनेजमेंट संभालने वाले सभी को खाना खिलाने के बाद हाईड्रोक्सी क्लोरोक्विन गोली भी खिलवाई गई।


ट्रैवल हिस्ट्री : शादी की खरीदारी के लिए गए थे इंदौर
पिड़ावा में पॉजिटिव मिले मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री सामने आई है। इसमें सामने आया है कि युवक के घर में 23 मार्च को शादी थी, इसकी खरीदारी के लिए 18 मार्च को इंदौर गए थे। इसी दौरान इनका एक रिश्तेदार कोटा से बारां-छबड़ा होता हुआ पिड़ावा आया था, वह भी संक्रमित था। इस कारण ये सभी इस वायरस से संक्रमित हो गए।


कर्फ्यू में लोग घरों में, चप्पे-चप्पे पर पुलिस
पिड़ावा में मंगलवार रात 12 बजे जिला प्रशासन द्वारा कर्फ्यू लगाने के बाद किसी भी व्यक्ति को बाहर निकलने की इजाजत नहीं है। इधर, कस्बे की सीमा से लेकर हर चौराहे पर पुलिस जवान तैनात रहे। डीएसपी धन्नाराम चौधरी, सीआई महेश सिंह ने कस्बे में राउंड लगाकर हालात का जायजा लिया। डीएसपी धन्नाराम ने बताया कि कस्बे में कानून व्यवस्था के लिए 80 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।


दूध के लिए लगानी पड़ी लाइनें 
पिड़ावा कस्बे में कर्फ्यू लगने के बाद गुरुवार सुबह लोगों को दूध के लिए परेशानी उठानी पड़ी। दूध के लिए लोगों को लाइनों में लगना पड़ा। कहीं पर दूध पहुंचा तो कहीं पर लोग बिना दूध के रहे। हालांकि जिला प्रशासन ने सरस दूध की एक गाड़ी मंगवाई, लेकिन उसके वितरण में अव्यवस्था की सूचना के बाद एडीएम ने घर-घर जाकर दूध वितरण करवाने के निर्देश दिए। इसके बाद एक पटवारी रविन्द्र सिंह को व्यवस्था के लिए लगाया गया। हालांकि दूध आधा घंटा कस्बे में बंटा और खत्म हो गया। गलियों में रहने वाले लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा।


कानून व्यवस्था के लिए 5 मजिस्ट्रेट नियुक्त 
कस्बे में कानून व्यवस्था के लिए कलेक्टर ने 5 मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। तहसीलदार लक्ष्मीनारायण प्रजापत, बीडीओ ब्रजेश पराशर, नायब तहसीलदार रघुवीर स्वामी, सहायक उप वन संरक्षक दीपक गुप्ता व पीडब्ल्यूडी के एईएन सुनील सोनी को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।


पूरे पिड़ावा कस्बे में करवाया स्प्रे 
नगरपालिका पिडावा की ओर से कोरोना संदिग्ध मरीज सामने आने के बाद पूरे नगरपालिका क्षेत्र के 15 वार्डों में सोडियम हाइपो क्लोराइड का स्प्रे करवाया गया। इसके लिए झालावाड़ से एक दमकल पिड़ावा के लिए भेजी गई। दमकल से पूरे कस्बे में स्प्रे करवाया गया।