इस्राइली कंपनी के इलाज से पूरी तरह ठीक हुए सात कोरोना पॉजिटिव मरीज

पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस का प्रकोप झेल रही है। अमेरिका कोविड-19 प्रभावित देशों में सबसे ऊपर है। लेकिन अब इस्राइल से एक अच्छी खबर आई है। इस्राइल की प्लुरिस्टम थेरेपी कंपनी की प्लेसेंटा आधारित सेल थेरेपी से एक अमेरिकी कोरोना वायरस मरीज पूरी तरह से ठीक हो गया है।
इससे पहले कंपनी ने कोरोना वायरस की चपेट में आए गंभीर रूप से बीमार छह इस्राइली मरीजों का इलाज किया था। यह सभी उच्च जोखिम वाले मरीज थे जिनके मरने की अधिक संभावना थी। इस सेल थेरेपी की मदद से यह सभी लोग ठीक हो गए और अब वो पूरी तरह स्वस्थ हैं।


इस्राइल के शहर हैफा में मौजूद कंपनी द्वारा प्रदान किए गए प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार इस सेल थेरेपी से जिन मरीजों का इलाज किया गया वो सभी पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहे देशों के लिए यह एक राहत भरी खबर है। 


कोरोना से ठीक हुआ अमेरिका का व्यक्ति न्यू जर्सी में होली नेम मेडिकल सेंटर में भर्ती था। मरीज का कंपनी के पीएलएक्स सेल थेरेपी से इलाज किया गया था। न्यू जर्सी में प्लुरिस्टम कंपनी पहले से ही तीसरे चरण में पहुंचे कोरोना के मरीजों पर अध्ययन कर रही है। इस्राइल के मरीजों की तरह यह मरीज भी गंभीर रूप से बीमार था और पिछले तीन सप्ताह से आईसीयू में भर्ती था। लेकिन अब वह पूरी तरह से ठीक हो चुका है।