जब लता मंगेशकर ने तान दी थी एसीपी प्रद्युम्न पर बंदूक, देखिए वायरल तस्वीर

लॉकडाउन की वजह से सोनी टीवी का सबसे पॉपुलर शो 'सीआईडी' एक बार फिर से प्रसारित हो रहा है। जिसके बाद दर्शकों के बीच एसीपी प्रद्युम्न की यादें भी ताजा हो गई है। इस शो के जरीए शिवाजी साटम ने घर-घर में पहचान बनाई थी। हाल ही में शिवाजी साटम ने अपना 70वां जन्मदिन मनाया। कई सेलिब्रिटीज ने शिवाजी को उनके जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर बधाई दी। स्वर कोकिला लता मंगेशकर न भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। इस दौरान लता जी ने कुछ खास तस्वीरें भी शेयर की। लता मंगेशकर ने अपने ट्विटर पर शिवाजी साटम के साथ अपनी कई पुरानी यादों को साझा किया है।


एक तस्वीर में लता मंगेशकर शिवाजी साटम के ऊपर बंदूक ताने नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में लता मंगेशककर और शिवाजी साटम काफी हंस रहे हैं। तस्वीर से उनका फनी अंदाज साफ नजर आ रहा है। एक तस्वीर में लता मंगेशकर शिवाजी साटम को अवॉर्ड देती नजर आ रही हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए लता मंगेशकर ने लिखा कि नमस्कार, आज सीआईडी सीरियल के एसीपी प्रद्युम्न शिवाजी राव साटम का जन्मदिन है। मैं उनको बहुत बधाई देती हूं और फिर से सीआईडी सीरियल शुरू हो ये मेरी मनोकामना। एक अन्य तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, 'मेरा एक पसंदीदा फोटो सीआईडी टीम के साथ।'
बता दें कि साआईडी टेलिविजन पर दिखाया जानेवाला सबसे लंबा चलने वाला शो रहा है। बता दें कि शिवाजी साटम टीवी से लेकर बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुके है। उन्होंने कई अवॉर्ड्स भी जीते है लेकिन दर्शकों के बीच आज भी वह सीआईडी में एसीपी प्रद्युम्न के नाम से जाने जाते है।