जयपुर में विधायक की सिफारिश पर क्वारैंटाइन सेंटर से 28 लोग अलग मकानों में शिफ्ट किए गए

जयपुर. राजस्थान में बुधवार को कोरोना के 29 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें अजमेर में 11, जयपुर में 8, चित्तौड़गढ़ में 5, धौलपुर, कोटा उदयपुर, बांसवाड़ा और जोधपुर में 1-1 संक्रमित मिला।राज्य में कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 2393 पर पहुंच गया। इस बीच, मंगलवार को जयपुर में पहली बार 28 लोगों को होम क्वारैंटाइन की मंजूरी मिली। संभवत: यह भी पहली बार है कि जब क्वारैंटाइन किए गए लोगों को समयावधि से पहले ही होम क्वारैंटाइन पर भेजा गया है। जयपुर के चिकित्सा विभाग के मुताबिक, इन सभी लोगों को किशनपोल विधायक अमीन कागजी की सिफारिश के बाद मंजूरी दी गई। विभाग ने बताया कि संबंधित लोगों को तय प्रोटोकॉल के हिसाब से ही रखा जाएगा। टीम नजर रखेगी। इन लोगों को एक खाली मकान ढूंढकर उसमें शिफ्ट किया गया है। इन सभी एक रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है।


कोरोना अपडेट्स


भरतपुर: यहां कमला रोड पर फरीदाबाद से आई एक महिला को लेकर मोहल्ले में हंगामा हो गया। लोगों का कहना था कि पहले कोरोना की जांच कराओ तब पत्नी, बच्चों को घर में रखना। लोग महिला और उसके बच्चे को पकड़ कर कुम्हेर गेट चौकी पर ले आए, यहां पुलिस को सुपुर्द कर दिया।
जयपुर: शहर के रामगंज में सैंपल कम होने पर प्रमुख सचिव ऊर्जा और जयपुर के नोडल अफसर अजिताभ शर्मा ने सीएस डीबी गुप्ता को पत्र भेजा है। इसमें कहा है कि रामगंज में पहले की तर्ज पर ही फील्ड में रैंडम सैंपलिंग की जाए। ऐसा न करने पर भविष्य में और खतरनाक स्थिति पैदा हो सकती है। रामगंज में पहले 20 टीमें फील्ड में सैंपलिंग का कार्य कर रही थी। अब बहुत कम हैं। यह इलाका रेड जोन में है। यहां 200 से ज्यादा केस सामने आए हैं।  जोधपुर: शहर में मंगलवार को लगातार चौथे दिन 5वीं मौत हुई। महात्मा गांधी अस्पताल में बंबा मोहल्ला निवासी 70 साल के बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। वहीं, 14 नए पॉजिटिव भी सामने आए। इनमें प्रतापनगर के 6 मरीज हैं। 
श्रीगंगानगर: जिले में मंगलवार को तीन संदिग्ध मौतें हुईं। इनमें से दो को होम क्वारैंटाइन किया गया था, जबकि तीसरे व्यक्ति सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य थे और कोरोना ड्यूटी कर रहे थे। बताया गया कि पप्पूराम बाजीगर जैसलमेर के रामगढ़ से पैदल चलकर 22 अप्रैल को रामसिंहपुर में पहुंचा था। यहां उसे होम क्वारैंटाइन किया गया था। मंगलवार शाम करीब 4 बजे उसकी मौत हो गई। वहीं, क्वारैंटाइन सेंटर प्रभारी और 6/8 एलपीएम स्कूल के प्रधानाचार्य सेडूराम मीणा का मंगलवार शाम ड्यूटी के दौरान निधन हो गया। वे मूलरूप से सीकर (बलूपुरा) के निवासी थे। श्रीविजयनगर मंडी में वार्ड नं. 6 की पार्षद रेणु कपिला की घर में क्वारैंटाइन के दौरान मौत हो गई।
कोटा: इंदिरा मार्केट इलाके में मंगलवार को 8 नए केस मिले। 3 लोग पहले पॉजिटिव आए व्यक्ति के बेटे-बेटी और पत्नी हैं। 5 उसके किराएदार, ड्राइवर के परिवार के पड़ोसी हैं। जांच में यह भी सामने आया कि पॉजिटिव व्यक्ति ने इन सभी लोगों को सब्जियां और राशन बांटा था। कोरोना अपडेट्स


प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 869 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 448 (इसमें 47 ईरान से आए), कोटा में 190, अजमेर में 146, टोंक में 131, भरतपुर में 110, नागौर में 117, बांसवाड़ा में 64, जैसलमेर में 49 (इसमें 14 ईरान से आए), झुंझुनूं में 42, झालावाड़ में 40, बीकानेर में 37, भीलवाड़ा में 35 मरीज मिले हैं। उधर, दौसा में 21, चूरू में 14, हनुमानगढ़ में 11, सवाईमाधोपुर में 13, चित्तौड़गढ़ में 8, अलवर में 7, डूंगरपुर में 6, सीकर में 6, उदयपुर में 8, धौलपुर में 10, करौली में 3, पाली में 3, बाड़मेर और प्रतापगढ़ में 2-2 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। वहीं राजसमंद में 1 संक्रमित मिला है।
राजस्थान में कोरोना से अब तक 52 लोगों की मौत हुई है। इनमें सबसे ज्यादा मौत जयपुर में हुई हैं। यहां 29 जयपुर (जिसमें दो यूपी से) की जान जा चुकी है। इसके अलावा, जोधपुर में 7, कोटा में 6, भीलवाड़ा, सीकर और भरतपुर में 2-2, अलवर, बीकानेर, नागौर और टोंक में एक-एक की जान जा चुकी है।
कोराना संकट के बीच राहत की खबर यह है कि अब तक प्रदेश में 584 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। जयपुर में 246 (2 इटली के नागरिक), जोधपुर 81, बीकानेर में 36, भीलवाड़ा में 24, जैसलमेर में 30, बांसवाड़ा में 31, झुंझुनू 38, टोंक में 35, चुरू 12, नागौर में 9, कोटा में 5, डूंगरपुर 5, दौसा में 5, झालावाड़ और भरतपुर में 4-4, हनुमानगढ़, सीकर, पाली और प्रतापगढ़ में दो-दो, बाड़मेर अलवर और करौली में एक-एक  मरीज को डिस्चार्ज किया गया है। इसके अलावा, ईरान से जोधपुर और जैसलमेर लाए गए 8 लोगों भी संक्रमण से मुक्त हुए हैं।