करीब 10 से 12 करोड़ ब्लू कॉलर स्टाफ को पिछले महीने नहीं मिल पाई सैलरी, त्योहारी सीजन में मांग न बढ़ी तो साल के अंत तक झेलनी पड़ेगी परेशानी

मुंबई. कोरोना महामारी के कारण देश में लगे लॉकडाउन के कारण 10 से 12 करोड़ (70-80%) छोटे कर्मचारी, मजदूर और श्रमिक (ब्लू कॉलर स्टाफ) पिछले महीने की सैलरी लिए बिना ही अपने गृह नगर (होम टाउन) चले गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस साल के त्योहारी सीजन में जब तक मांग नहीं उठती, तब तक नौकरियों में कमी आने की आशंका है। ऐसे में मजदूरों और श्रमिकों के लिए आने वाले दिनों में रोजगार की समस्या और बढ़ सकती है।


ट्रैवल, हॉस्पिटैलिटी, टूरिज्म और एविएशन को सबसे ज्यादा नुकसान 


बेटरप्लेस के को-फाउंडर प्रवीण अग्रवाल के अनुसार मंदी मार्च के मध्य में शुरू हुई और इसके बाद से असंगठित क्षेत्र में अब तक केवल 2-3 करोड़ लोगों के पास ही रोजगार बरकरार है। रोजगार उपलब्ध कराने के क्षेत्र में काम करने वाली स्टाफिंग एजेंसी टीमलीज का कहना है कि ट्रैवल, हॉस्पिटैलिटी, टूरिज्म, एविएशन, रिटेल, आउटडोर एंटरटेनमेंट, फूड एंड बेवरेजेज और रियल एस्टेट सेक्टर को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। इसके अलावा, मोटर वाहन, गैर-जरूरी फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स, पोल्ट्री, डेयरी, शिपिंग और कंस्ट्रक्शन में भी शॉर्ट से मीडियम टर्म में इसका असर महसूस होगा। टीमलीज के कोफाउंडर रितुपर्णा चक्रवर्ती का मानना है कि लॉकडाउन हटने के बाद और चुनौतियां सामने आएंगी।


अनुबंध के तहत काम करने वाले कर्मचारियों पर संकट 


अनुबंध के तहत काम करने वाले कर्मचारियों को ज्यादातर घंटे के हिसाब से भुगतान किया जाता है, लेकिन लॉकडाउन के दौरान उन्होंने कुछ भी नहीं कमाया है। जैसे ही व्यवसाय बंद हुए ड्राइवरों और वितरण जैसे कामों के लिए लगाए गए कर्मचारियों को रातोंरात कुछ पैसे देकर हटा दिया जाता है। 


संविदा कर्चारियों की आय में आई 70 प्रतिशत तक की कमी


स्टाफ एजेंसियों के अनुसार नए जमाने के स्टार्टअप्स जैसे कि बिजनेस-टू-बिजनेस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म उडान, फूड-डिलीवरी ऐप स्विगी, सोशल कॉमर्स वेंचर मीशो और लॉजिस्टिक फर्म ब्लैकबक के अलावा कई कंपनियों में पिछले कुछ हफ्तों में संविदा कर्मचारियों को हटाया है। इससे इस तरह के स्टाफ की आय में 60-70% की गिरावट देखी गई है।


धीरे-धीरे बढ़ रही मांग


मार्केटप्लेस, अर्बनक्लैप और स्विगी जैसी कंपनियों के कर्मचारियों ने कहा कि कारोबार धीरे-धीरे फिर से शुरू हो रहा है लेकिन मांग 40-50% कम है। विशेषज्ञों ने कहा कि दशहरे तक मांग में बढ़ोतरी नहीं हुई तो कर्मचारियों की संख्या या तो स्थिर रहेगी या साल के अंत तक और कम हो जाएगी।