खैरागढ़ यूनिवर्सिटी के छात्र ‘तुम पास-पास रहो ना...लॉकडाउन का पालन करो ना' गाकर जागरूक’ कर रहे

राजनांदगांव. कोरोनावायरस के संक्रमण से जागरूकता फैलाने के लिए अब खैरागढ़ कला संगीत विश्वविद्यालय के छात्र भी आगे आए हैं। एमए फोर्थ ईयर के चार छात्रों ने कोरोना संक्रमण पर गीत के जरिए आवाज दी है। इसमें चारों छात्र लोगाें से अपील कर रहे हैं, "कोरोना से डरो ना...तुम पास-पास रहो ना...लॉकडाउन का पालन करोना'। वहीं शहर के भजन गायक भावेश बैद ने भी कोरोना पर आधारित गीत गाकर लॉकडाउन का पालन करते हुए घर पर ही रहने का आह्वान किया है। 


इस गीत को विवि के अधिष्ठाता डाॅ. राजन यादव ने लिखा है। जबकि स्टूडेंट्स किशन, प्रकाश, भानू और ऋषभ ने स्वरबद्ध किया है। ऋषभ और भानू ने इस गीत का संगीत भी दिया है। जिसके चलते यह सुनने में काफी शानदार लगता है। गीत के बोल- कोरोना से डरो न सोशल मीडिया में खूब वायरल भी हो रहा है। लोग इस गीत को पसंद रहे हैं। विवि के छात्रों की इस पहल की सराहना हो रही है। 


जागरूकता सबसे ज्यादा जरूरी
भजन गायक भावेश ने अपने ही घर पर रहिए... करते हैं आह्वान... गीत गाकर लोगों से कहा है कि लॉकडाउन का पालन करने से ही कोरोना के संक्रमण से बचा जा सकता है। भावेश ने बताया कि इस संकट के दौर में लोगों को जागरूक करना जरूरी है, क्योंकि कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता ही बड़ा हथियार है।


बिटिया ने लिखा संदेश पत्र
वहीं शहर के लेबर कॉलोनी निवासी शुभता श्रीवास्तव ने पत्र लिखकर कोरोना से बचाव का संदेश दिया है। केन्द्रीय विद्यालय में कक्षा तीसरी की छात्रा शुभता ने संदेश पत्र में लिखा है कि घर पर रहकर कोरोना के संक्रमण से बचें, लॉकडाउन का पालन करें और दूसरों को भी जागरूक करें।