कोरोना हॉटस्पॉट सीवान के 30 में से 22 मरीज स्वस्थ, रिकवरी रेट 73 प्रतिशत; 19 दिन में एक मरीज मिला

 सीवान. बिहार का पहला हॉट स्पॉट और रेड जोन में शामिल किए गए सीवान में कोरोना मरीज तेजी से रिकवर हो रहे हैं। यहां 30 में से 22 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे चुके हैं। जो आठ मरीज अस्पताल में भर्ती हैं उनकी स्थिति में भी सुधार हो रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।


27 मार्च को जिले में पहला केस सामने आया था। सीवान का रिकवरी रेट 73 प्रतिशत है। यह लॉकडाउन और संक्रमित इलाकों में पाबंदियों का ही असर है कि सीवान कोरोनावायरस से जंग जीतने के काफी करीब पहुंच गया है। 10 अप्रैल के बाद अब तक सिर्फ एक केस सामने आया है। 24 अप्रैल के बाद जिले में कोई नया मरीज नहीं मिला है।


ओमान से लौटे युवक ने 23 लोगों को फैलाया कोरोना
अप्रैल के शुरुआत में सीवान में तेजी से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही थी। ओमान से लौटे एक युवक ने अपने परिवार के 21 सदस्यों और पड़ोस के दो लोगों में कोरोना फैला दिया। इन 23 लोगों में अब 18 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। ओमान से लौटा युवक भी ठीक होकर घर लौट गया है। मंगलवार को जिले के चार मरीजों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।


स्वस्थ होने वाले मरीजों की अपील: दूरी बनाएं और डॉक्टर की बात मानें, ठीक हो जाएंगे
कोरोनावायरस से जंग जीतने वाले मरीजों का यही कहना है कि उन्होंने डॉक्टर की हर बात मानी और कुछ दिनों में ठीक हो गए। सभी लोगों का यही कहना है कि हमें यह बिलकुल नहीं लगा कि कोई बीमारी हुई है। बस समय पर दवा ली और बीमारी के बारे में ज्यादा नहीं सोचा। कोरोना दिमाग पर ज्यादा असर डालता है।


बिहार में अब तक 366 केस, 64 स्वस्थ, दो की मौत
बिहार में अब तक कोरोनावायर से 366 केस सामने आए हैं। इसमें 64 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। मुंगेर और वैशाली के एक-एक युवक की मौत हुई है। 300 केस एक्टिव है। बिहार का रिकवरी रेट 18 प्रतिशत है।


स्वस्थ होने वाले मरीजों में सीवान के 22, मुंगेर के 11, नालंदा के 6, पटना के 5, बेगूसराय के 5, गया के 5, गोपालगंज के तीन, नवादा के दो, भोजपुर-भागलपुर-लखीसराय-सारण के एक-एक मरीज शामिल हैं।