कोरोना संकट के दौरान इमरजेंसी में क्रेडिट कार्ड पैसों की समस्या को करेगा दूर, इसकी मदद से प्री-अप्रूव्ड लोन भी ले सकेंगे

नई दिल्ली. पूरे देश में कोरोनावायरस (COVID-19) का प्रकोप बढ़ता जा रहा है ऐसे में किसी को भी पैसे की जरूरत कभी भी पड़ सकती है। ऐसे में अगर आपको आपातकाल में पैसे की जरूरत पड़ती है तो क्रेडिट कार्ड आपकी इस जरूरत को पूरा कर सकता है। सबसे अच्छी बात है कि इसके लिए आपको बहुत ज्यादा शुल्क भी नहीं देना होता। कई बैंक बिना किसी सालाना शुल्क के भी क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराते हैं।



इमरजेंसी में मिलती है मदद
कोरोनावायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है  ऐसे में अगर आपको अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाए तो यह काफी मददगार रहता है। बैंक अकाउंट में ज्यादा पैसे न होने या लोन प्रोसेस करने में लगने वाले समय की तुलना में क्रेडिट कार्ड पैसे का सबसे आसान तरीका है। हालाँकि अगर आपने अधिक खर्च कर दिया तो क्रेडिट कार्ड पर भी आपको ओवर लिमिट फीस चुकानी पड़ सकती है। लेकिन ये बहुत ज्यादा नहीं होती। लेकिन इससे आपातकाल में आपका काम हो जाता है। इसके अलावा क्रेडिट कार्ड धारकों को इमरजेंसी पड़ने पर प्री-अप्रूव्ड लोन भी आसानी से मिल जाता है।



ऑनलाइन शॉपिंग करने पर मिलता है कैशबैक 
लॉकडाउन के दौरान अगर आप घर से नहीं निकल पा रहे ही और आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपको आकर्षक कैशबैक सहित कई तरह के शानदार ऑफर मिलते हैं। कई ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से खरीदारी करने पर आपको 10 प्रतिशत तक का केश बैक भी मिलता है। ऐसे में इससे शॉपिंग करने पर आपको अतिरिक्त फायदा भी हो सकता है। इससे आपके पैसे की भी बचत होगी। 



कार्ड चोरी या गुम होने पर बैंक की रहते है जिम्मेदारी
क्रेडिट कार्ड चोरी या गुम होने पर बैंक में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद आपके कार्ड से होने वाली किसी भी लेन-देन की जवाबदेही आपकी नहीं होगी। रिपोर्ट दर्ज कराने पर ही शून्य जवाबदेही (जीरो लायबलेटी) की सुविधा मिल सकती है।



केश लेनदेन नहीं करना पड़ता
कोरोनावायरस के चलते देश में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा दिया जा रहा है। अगर आप अतिरिक्त रुपए की जरूरत पड़ने अगर आप किसी से पैसा उधर लेते हैं तो आपके संक्रामिल होने का भी खतरा रहता है। 


इमरजेंसी में तुरंत मिलता है है प्री-अप्रूव्ड लोन 
क्रेडिट कार्ड धारकों को इमरजेंसी पड़ने पर प्री-अप्रूव्ड लोन भी आसानी से मिल जाता है। हालांकि इसके लिए आपको रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए कि आप पुराने बिल समय पर चुकाते रहे हैं। प्री-अप्रूव्ड लोन में कोई डॉक्यूमेंटेशन नहीं होता है जिसकी वजह से यह जल्द से जल्द प्रॉसेस हो जाता है। कभी-कभी महज कुछ घंटों में ही आपको लोन मिल जाता है। 



ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
क्रेडिट कार्ड पाने के लिए आपको अपने बैंक जाने की भी ज़रूरत नहीं है इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आप अपने बैंक की वेबसाइट पर जा सकते हैं और कुछ बुनियादी जानकारी जानकारी जैसे नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, आपकी आय, पता आदि भरकर क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं । आपके पास बैंक आधिकारी की ओर से एक कॉल आएगा जो आपकी इस पूरी प्रकिर्या में मदद करेगा। बैंक अधिकारी आपके पास दस्तावेज लेने भी आएगा।