कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए कांग्रेस विधायक मोहित राम केरकट्टा, कहा-घर में हूं, पर बंद कमरे में नहीं

कोरबा. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का हॉटस्पॉट बन चुके कटघोरा के एक संक्रमित ने कांग्रेस विधायक मोहित राम केरकट्टा की चिंता बढ़ा दी है। विधायक केरकट्टा कटघोरा के मस्जिदपारा इलाके के एक वार्ड से पार्षद के पति के संपर्क में आए थे। पार्षद के पति कांग्रेस आईटी सेल की जिम्मेदारी संभालते हैं। हालांकि मिलने के 12 दिन बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 



दरअसल, पाली तानखार विधानसभा क्षेत्र से विधायक और कोरबा कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित राम केरकट्टा एक अप्रैल को पसान गए हुए थे। वहीं पर उनकी मुलाकात संक्रमित कांग्रेस नेता व अन्य लोगों से हुई थी। हालांकि कांग्रेस नेता की पहली जांच रिपोर्ट 7 अप्रैल को आई और उनमें कोरोना का संक्रमण नहीं मिला। इसके बाद दोबारा उनकी जांच की गई और 12 अप्रैल का आई रिपोर्ट पॉजिटिव थी। 



वहीं कांग्रेस नेता की रिपोर्ट पॉजिटिव होने के बाद विधायक मोहित राम केरकट्टा ने दैनिक भास्कर से कहा कि उन्हें इसका पता चला था। इसके बाद से वे अपने परिवार के साथ घर में ही हैं। होम आइसोलेशन की बात पर कहा कि मैं घर में हूं, पर बंद कमरे में नहीं हूं। वहीं पसान में कांग्रेस नेता के संपर्क में आए अन्य लोगों का पता लगाया जा रहा है। 


कांग्रेस नेता को बनाया गया था वालंटियर, पर रिपोर्ट आई पॉजिटिव
कांग्रेस नेता की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें रविवार शाम एम्स भेजा गया था। प्रशासन ने क्षेत्र में होम क्वारेंटाइन लोगों पर नजर रखने व अन्य सेवा के लिए जो टीम बनाई, उनमें पार्षद पति भी वालंटियर के रूप में शामिल थे। वे न केवल पूरे क्षेत्र में घूमे, बल्कि प्रभावित क्षेत्र में जाने वाली स्वास्थ्य विभाग आैर स्थानीय प्रशासन की टीम का सहयोग भी किया था।