बात मुश्किल जरूर है, लेकिन कपिल शर्मा का शो एक बार फिर शुरू हो सकता है। फिलहाल क्या फिल्म और क्या टीवी शो, सभी कोरोना वायरस के कारण बंद है। शूटिंग नहीं हो रही है। सिनेमाघरों में ताले लटके हैं और टीवी वाले पुराने शो के जरिये काम चला रहे हैं। इसी बीच खबर आई है कि कपिल शर्मा का शो फिर से शुरू हो सकता है। इसमें ऑडियंस के नाम पर कोई नहीं होगा। कपिल कहीं नहीं जाएंगे। घर पर ही वे अपना शो शूट करेंगे। एडिटिंग वाला एडिटिंग कर देगा और शो को प्रसारित किया जाएगा।बाहर के कुछ सेलिब्रिटीज़ ऐसा ही कर रहे हैं। उनके घर पर ही शो शूट हो रहे हैं। इसमें वे अपने ही घर के सदस्यों की मदद ले रहे हैं और किसी तरह से लॉकडाउन का उल्लंघन भी नहीं कर रहे हैं। ये बात जरूर है क्वालिटी के साथ समझौता करना पड़ता है। चाहे वीडियो क्वालिटी हो या साउंड क्वालिटी। सेट के बजाय घर नजर आता है, लेकिन ऐसे समय दर्शक भी समझौते के लिए तैयार हैं क्योंकि वे यह जानते हैं कि सभी मजबूर हैं। फिलहाल कपिल के शो को शुरू करने की बात चल रही है पर कोई ठोस निर्णय तक नहीं पहुंचे हैं। बातों का क्या हैं, चलती रहती है।
क्या शुरू होने वाला है कपिल शर्मा का शो?