लॉकडाउन के बीच महिला कांस्टेबल ने गाया 'तुझसे नाराज नहीं जिंदगी' गाना, सोशल मीडिया पर जमकर हुआ शेयर

चूरू. कोरोना वायरस के कहर के चलते पूरे शहर में लॉकडाउन है। वहीं यहां अब तक 12 पॉजिटिव केस भी आ चुके हैं। जिसके चलते कर्फ्यू भी लागू है। इस बीच शहर की सड़क पर एक महिला कांस्टेबल ने गाना गाकर घर में ही रहने का संदेश दिया। उन्होंने फिल्म 'मासूम' का 'तुझसे नाराज नहीं जिंदगी' गाना गाया। उन्होंने ये गाना सिर्फ गाया ही नहीं, बल्की पुलिस वैन पर लगे सायरन की मदद से लोगों तक भी पहुंचाया। 


महिला कांस्टेबल का नाम कांता सोनगरा है। रविवार को इनका गाना वॉट्सऐप, फेसबुक और यूट्यूब पर काफी चर्चा का विषय रहा। महिला कांस्टेबल कांता सोनगरा ने बताया कि उसे बचपन से ही गाने का शौक रहा है। पुलिस ड्यूटी करते समय कभी अभ्यास का मौका ही नहीं मिला। शनिवार की रात वह टीम के साथ गश्त कर रही थी। ट्रैफिक प्रभारी रतिराम के कहने पर अपना पसंदीदा गाना तुझसे नाराज नहीं है जिंदगी गाया।


कोरोना हेलमेट पहनकर सुजानगढ़ पुलिस लोगों को घर पर रहने की भी दे रही है सीख


चूरू जिले की सुजानगढ़ पुलिस लोगों को घर पर सुरक्षित रहने के लिए समझाने का प्रयास कर रही है। अब कोरोना वायरस जैसे हैलमेट बनाकर अनूठा तरीका अपनाया है। नाकाें-पाइंटों पर पुलिस के जवान कोरोना वायरस के हैलमेट पहनकर लोगाों को जागरूक करेगी। बेवजह बाहर घूमने वालों से घर पर रहने की सीख देंगे। मकसद ये है कि, ऐसे हैलमेट से ये संदेश जाए कि वे इस बीमारी से डरें। एसपी तेजस्वनी गौत्तम के निर्देशन में सीआई मनोज कुमार ने ये पहल की है।
एक नया कोरोना पॉजिटिव केस आया


वहीं रविवार को पॉजिटिव आया युवक चूरू शहर के वार्ड 41 का निवासी है। जो सिर्फ 21 साल का है। डॉ. एफएच गौरी ने बताया कि मरीज डीबी अस्पताल में क्वारेंटाइन है। इसका 10 अप्रैल को सैंपल लिया गया था। अब प्रशासन व चिकित्सा विभाग ने जिलास्तर पर व्यापक सर्वे व ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षित चिकित्सकों की टीम लगाने का निर्णय लिया है। अभी चूरू व सरदारशहर में कर्फ्यू जारी रहेगा। 


अब तक के सभी 11 पॉजिटिव की रिपोर्ट निगेटिव आई


भांगीवाद के बाद चूरू-सरदारशहर में मिले सभी 11 कोरोना पॉजिटिव की निगेटिव रिपोर्ट आ चुकी है। उन्हें बीकानेर से डिस्चार्ज कर दिया है। अभी इनके संपर्क में आने वाले किसी भी व्यक्ति के कोरोना के लक्षण नहीं मिले। खास बात ये है कि इनके परिजनों व संपर्क में आए लोगों के 227 सैंपल की रिपोर्ट भी निगेटिव आ चुकी है। बीकानेर से डिस्चार्ज होकर आए सभी लोगों को जिले के अलग-अलग स्थानों पर 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन किया गया है।