कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है। जिस वजह से सभी सिनेमाघर भी बंद है। लेकिन कई डिजिटल स्पेस में फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं। इसी क्रम में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस और मनोज बाजपेयी अपनी फिल्म 'मिसेज़ सीरियल किलर लेकर आ रहे हैं। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 1 मई को रिलीज होने वाली है। जैकलीन ने अपने को-स्टार मनोज बाजपेयी के साथ एक वीडियो में कहा, 1 मई को 'मिसेज सीरियल किलर' के प्रीमियर पर आपसे मिलते हैं। शिरीष कुंदर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को उनकी कोरियोग्राफर और फिल्म मेकरवाइफ फराह खान ने प्रोड्यूस किया है।
थ्रिलर फिल्म एक पत्नी के बारे में है, जिसका पति सीरियल मर्डर के लिए फंसाया गया है और जेल में है। उसे सीरियल किलर की तरह एक हत्या करने की जरूरत है, ताकि यह साबित हो सके कि उसका पति निर्दोष है।
लॉकडाउन के बीच नेटफ्लिक्स पर इस दिन रिलीज होगी जैकलीन और मनोज बाजपेयी की 'मिसेज सीरियल किलर'