लॉकडाउन की वजह से Blood बैंको में हुई खून की कमी


लॉकडाउन  से एक तरफ कोरोना से लड़ने में मदद मिल रही है। वहीं दूसरी तरफ इसकी वजह से लोगों के सामने नई समस्याएं भी खड़ी हो गई है। खबर आ रही है उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित किंग जार्ज मेडिकल यूर्निवर्सिटी में आज कल ब्लड यूनिटों की काफी किल्लत चल रही है। लॉकडाउन की वजह से लोग डोनेशन के लिए नहीं आ रहे हैं जिस कारण यहां नई परेशानी शुरु हो गई है। बता दें लॉकडाउन की वजह से यहां पिछले 10 दिनों से कोई डोनेशन नहीं हुआ है। जिसके कारण अब यहां ब्लड यूनिटों की संख्या काफी कम हो गई है। बता दें कि गुरुवार दोपहर तक बैंक में एबी ग्रुप (AB Group) में सिर्फ 10 यूनिट, ओ ग्रुप (O Group) के लिए 50 यूनिट और ए व बी ब्लड ग्रुप के लिए 100-100 यूनिट रक्त ही बचा है।