मास्क लगाएं-संक्रमण की चेन को तोड़ें ...एक पॉजिटिव 60 दिनों में 59604 लोगों को कर सकता है संक्रमित

पटना. मास्क जरूरी है। केंद्र की गाइडलाइन के मुताबिक हर कोई मास्क लगाए तो संक्रमण का खतरा 70% तक कम हो सकता है। नहीं हो तो एक कोरोना पाॅजिटिव से 60 दिनों में 59604 लोग संक्रमित हो सकते हैं। मुंगेर के एक मरीज के मरने के बाद अबतक उसकी चेन के संक्रमित 14 लोग सामने आ चुके हैं। जयपुर में एक से 33 का भी मामला सामने आ चुका है। आज से यह अभियान...ताकि सड़क पर निकले हर व्यक्ति से संक्रमण के खतरे को घटा सकें।  


घरेलू कपड़े से बना सकते हैं मास्क
20/20 इंच का कोई सूती कपड़ा- नया हो या पुराना मगर साफ और टिकाऊ, मच्छरदानी बांधने वाला फीता या जूते का चार नया-साफ फीता या 7-7 इंच लंबा सिलाई में काम आने वाला इलास्टिक लें। यह सब नहीं मिले तो पायजामा वाला फीता भी इस्तेमाल कर सकते हैं। सिलाई मशीन हो तो बहुत अच्छा, न हो तो सुई-धागा चाहिए। 


कटाई-सिलाई भी नहीं ज्यादा मुश्किल
कपड़े को दो भाग में सीधा-सीधा मोड़ लें। अब इसे 9.5 इंच/6.5 इंच के आकार में काट लें। 6.5 इंच वाले हिस्से को तीन स्तर में प्लेट बना मोड़ लें और किनारे से सिलाई कर लें। अब फीते तो 9.5 इंच वाले किनारे की तरफ सिल दें या मजबूती से टांक दें। कपड़ा डबल फोल्ड होने के कारण इससे दोहरी रक्षा वैसे ही हो गई, फिर भी सिलाई के समय एक-एंक इंच का दो प्लेट बना दें।